(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: बारात से एक दिन पहले परिजनों संग सचिवालय में धरना देने पर मजबूर क्यों हुई लड़की, जानिए वजह
Jaipur News: आज मुख्य सचिव से मुलाकात कर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने लड़की के पड़ोसियों की दबंगई का मामला उठाया. दो साल पहले भी दो सगी बहनों की तेल की रस्म थाने में कराई गई थी.
Rajasthan News: बारात से एक दिन पहले परिजनों संग लड़की सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने आज धरने पर बैठ गई. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने लड़की को बुलवाया. बीजेपी सांसद किरोड़ी किरोड़ी लाल मीणा भी साथ गए. मुलाकात के बाद उन्होंने पूरी बात बताई. वर्ष 2021 में परिवार की दो सगी बेटियों की शादी होनी थी. पड़ोसियों ने घर के बाहर अवरोध पैदा कर दिया था. सांसद किरोड़ी लाल मीणा को थाने में धरना देना पड़ा. थाने में दोनों सगी बहनों के तेल की रस्म कराई गई.
दबंग पड़ोसी लड़की की शादी में बने बाधा
एक बार फिर वैसी ही स्थिति बनी है. दौसा में कल लड़की की बारात आनेवाली है. लड़की परिवार के साथ मुख्य सचिव से मुलाकात करने पहुंची थी. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि मुख्य सचिव से मिलकर लड़की के घर पर फेरे पड़ने और मंडप लगने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि दबंग एक बार फिर पहले जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं. कल कलेक्टर और एसपी से हुई मुलाकात में पड़ोसियों की दबंगई का मामला उठाया था.
इस लड़की की कल आने वाली है बारात लेकिन पड़ोसी होने नहीं दे रहे। किरोडी लाल मीणा ने संभाली कमान @DrKirodilalBJP pic.twitter.com/Hzbdb1JKKa
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) February 8, 2023
कलेक्टर और एसपी भी कुछ नहीं कर पाए
दबंगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से कलेक्टर और एसपी का प्रयास रंग नहीं लाया. उन्होंने मांग की कि घर के बाहर टेंट नहीं भी लगाने दिया जाए कम से कम लड़की की शादी हो जाए. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है. पुलिस की तैनात के बावजूद शादी नहीं हो जाएगी. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि पहले भी परिवार की दो बेटियों की शादी नहीं होने दिया जा रहा था. उसके लिए थाने में धरना देना पड़ा था. आज फिर परिवार के सामने पुराना संकट खड़ा हो गया है. आखिर इसका हल कैसे निकलेगा? परिवार बहुत परेशान है.