Rajasthan News: बारात से एक दिन पहले परिजनों संग लड़की सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने आज धरने पर बैठ गई. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने लड़की को बुलवाया. बीजेपी सांसद किरोड़ी  किरोड़ी लाल मीणा भी साथ गए. मुलाकात के बाद उन्होंने पूरी बात बताई. वर्ष 2021 में परिवार की दो सगी बेटियों की शादी होनी थी. पड़ोसियों ने घर के बाहर अवरोध पैदा कर दिया था. सांसद किरोड़ी लाल मीणा को थाने में धरना देना पड़ा. थाने में दोनों सगी बहनों के तेल की रस्म कराई गई.


दबंग पड़ोसी लड़की की शादी में बने बाधा


एक बार फिर वैसी ही स्थिति बनी है. दौसा में कल लड़की की बारात आनेवाली है. लड़की परिवार के साथ मुख्य सचिव से मुलाकात करने पहुंची थी. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि मुख्य सचिव से मिलकर लड़की के घर पर फेरे पड़ने और मंडप लगने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि दबंग एक बार फिर पहले जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं. कल कलेक्टर और एसपी से हुई मुलाकात में पड़ोसियों की दबंगई का मामला उठाया था.






कलेक्टर और एसपी भी कुछ नहीं कर पाए 


दबंगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से कलेक्टर और एसपी का प्रयास रंग नहीं लाया. उन्होंने मांग की कि घर के बाहर टेंट नहीं भी लगाने दिया जाए कम से कम लड़की की शादी हो जाए. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है. पुलिस की तैनात के बावजूद शादी नहीं हो जाएगी. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि पहले भी परिवार की दो बेटियों की शादी नहीं होने दिया जा रहा था. उसके लिए थाने में धरना देना पड़ा था. आज फिर परिवार के सामने पुराना संकट खड़ा हो गया है. आखिर इसका हल कैसे निकलेगा? परिवार बहुत परेशान है. 


Rajsamand News: राजसमन्द में हिस्ट्रीशीटरों की खैर नहीं! SP सुधीर चौधरी ने अवैध संपत्तियां सीज करने के दिए निर्देश