Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में आठ साल की एक बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल, उदयपुर के एक प्राइवेट स्कूल के चपरासी ने कथित तौर पर आठ साल की मासूम से छेड़छाड़ किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले पर स्कूल प्रशासन मौन हैं. बच्ची के गार्जियन ने इस मामले में चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज करवाई है. 


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 16 दिसंबर का बताया जा रहा है. इस घटना की शिकायत बच्ची ने अपने माता-पिता से की. जिसके बाद उन्होंने प्रिंसिपल से भी इस मामले की शिकायत की है. चाइल्डलाइन विभाग द्वारा स्कूल में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. उदयपुर चाइल्ड लाइन के मुताबिक 17 दिसंबर को प्राइवेट स्कूल में नाबालिग से छेड़खानी की शिकायत छेड़खानी की शिकायत की गई थी. 


क्या कहा उदयपुर चाइल्ड लाइन जिला संयोजक ने?
इसके बाद 17 दिसंबर को ही स्कूल में चाइल्ड लाइन को भेजा गया था. चाइल्ड लाइन की टीम ने इस दौरान स्कूल में सीसीटीवी भी खंगाला, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला है. जिसके बाद प्राधिकरण के निर्देश पर 17 दिसंबर को सविना थाना अधिकारी को मामला दर्ज करने के आदेश दिए. जिसके बाद आरोपी चपरासी गोपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. 


इससे पहले भी दर्ज हो चुका है केस
बता दें कि इससे पहले भी एक स्कूल के कर्मचारी पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज हो चुका है और वह अब कोर्ट से सजा पाकर जेल में बंद है. दरअसल, साल 2017 में भी सेंट मैरीस स्कूल की तीतरड़ी ब्रांच की एक नाबालिग छात्रा के बस चालक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. शिकायत के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया. फिर चालक की गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में कोर्ट में आरोपी ड्राइवर दोषी पाया गया था उसको सजा सुनाई गई थी.


Kota News: 65 देशों के प्लास्टिक के नोट देखकर रह जाएंगे हैरान, यहां करें दुनियाभर के सिक्कों और नोटों का दीदार