Barmer News: गर्ल्स हॉस्टल में प्रिंसिपल और वार्डन छात्राओं को करते थे परेशान, बाथरूम के बाहर लगा रखे थे कैमरे, दोनों सस्पेंड
Rajasthan News: बाड़मेर के कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. मामले में प्रिंसिपल और वार्डन को सस्पेंड किया गया है.
Kasturba Gandhi Girls Hostel: राजस्थान महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराध की श्रेणी में नंबर वन पर आ चुका है. महिलाओं और बच्चियों के साथ बड़ते अपराध को लेकर विधानसभा में धमासान जारी है. इस बीच गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आशिक मिजाज रंगीले प्रिंसिपल का ऐसा कांड सामने आया हैं जिसे जानकर आप भी गुस्से से आग बबूला हो जाएंगे. राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र बाड़मेर के कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की गर्ल्स ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए. जांच कमेटी द्वारा जांच के बाद आरोपी को डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीकानेर ने सस्पेंड कर दिया. प्रिंसिपल का कार्यालय बीकानेर मुख्यालय रखा गया है.
बाथरूम के बाहर लगा रखे थे कैमरे
दरअसल, बाड़मेर के कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की गर्ल्स ने प्रिंसिपल कैलाश आर्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. गर्ल्स का आरोप था कि प्रिंसिपल और वॉर्डन कैलाश आर्य उन्हें गलत तरीके से परेशान करता था. वह गर्ल्स को कहता था कि जब भी वह हॉस्टल में आए तो उसका स्वागत करें. वह लड़कियों को साथ में खाना-खाने का ऑफर देता था. इसके अलावा वह लड़कियों को दोस्ती करने के लिए कहता है. बाथरुम के बाहर हर तरफ कैमरे लगा रखे हैं. जो उसके मोबाइल से कनेक्ट थे.
जांच में हुई आरोपों की पुष्टि
गर्ल्स ने बताया कि जब भी प्रिंसिपल हॉस्टल आते हैं गेट पर स्वागत करने के लिए कहते हैं. फिर जाते वक्त गेट तक छोड़ने के लिए कहते हैं. गर्ल्स की शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच एडीपीसी (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र) तनुराम राठौड़ ने की. जांच में आरोपों की पुष्टि भी हुई है. 4 मार्च को शिक्षा आयुक्त जयपुर को भेजी रिपोर्ट के अंत में लिखा है कि आने वाले समय में अगर यहां पर कुछ भी होता है तो उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
प्रिंसिपल और वार्डन सस्पेंड
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीकानेर के डायरेक्टर ने बुधवार देर शाम को गर्ल्स के साथ गलत व्यवहार के चलते प्रिंसिपल और वार्डन कैलाश आर्य को सस्पेंड कर दिया. प्रिंसिपल का मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रहेगा.
ये भी पढ़ें-