Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर शहर में गुरुवार देर रात प्रेमी और प्रेमिका का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. प्रेमी और प्रेमिका के झगडे में कोलोनीवासियों की नींद हराम हो गई. जानकारी के अनुसार प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने रात को पार्टी मनाई थी. जब प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को घर छोड़ने जा रहा था तो रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों के बीच मारपीट के दौरान महिला ने कार का शीशे  तोड़ दिया, जिससे उसका हाथ खून से लथपथ हो गया. महिला ने वही अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. 


जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ निवासी एक युवक अपनी महिला मित्र को आगरा के फतेहपुर सीकरी में होटल में खाना खिलाने ले गया था. वहां से यह दोनों देर रात वापस लौटे थे. जब युवक मथुरा गेट थाना क्षेत्र स्थित सहयोग नगर कॉलोनी स्थित अपने घर पर अपनी महिला मित्र को कार से छोड़ने जा रहा था. वहीं, सहयोग नगर कॉलोनी के पास किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.


इसी विवाद के चलते प्रेमी  युवक कार छोड़कर चला गया था और महिला ने पत्थर से कार का शीशा तोड़ दिया. कार का शीशा तोड़ते समय महिला को चोट लग गई, जिससे उसके हाथ से खून निकल आया. उसी दौरान महिला मीना कौर ने वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था


क्या कहना है स्थानीय लोगों का  


स्थानीय निवासी नरेंद्र ने बताया कि सुबह होने पर कॉलोनी के ज्यादातर लोग घूमने के लिए नजदीक पार्क में जाते हैं. जब लोग वहां से जा रहे थे तो उनकी निगाह वहां एक खड़ी लावारिस कार पर पड़ी. कार के शीशे टूटे हुए थे. कार के पास में जाकर देखा तो वहाँ कार के ऊपर खून के धब्बे पड़े हुए थे. कार के अंदर किसी महिला की चप्पल भी थी. उसके बाद पुलिस उस कार को ले गई.  


क्या कहना है पुलिस का 


सिटी सीओ सतीश वर्मा के मुताबिक कल शाम करीब 7 बजे संजू खटीक नाम का व्यक्ति गर्लफ्रेंड के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने गया था. रात को लौटने पर उन दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद संजू खटीक अपनी कार को छोड़कर चला गया था और महिला मित्र ने कार का शीशा तोड़ दिया था. हाथ में चोट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर आई. लेकिन महिला उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती है.


यह भी पढ़ेंः


Baran News: बीजेपी विधायक मदन दिलावर के बिगड़े बोल, कांग्रेस को वोट देने वाले को बताया हिंदू विरोधी


Invest Rajasthan Summit 2022: अडानी-गहलोत की तस्वीर पर शुरू हुई सियासत, जानें- किसने क्या कहा