Bundi: गर्लफ्रेंड नहीं देती थी अटेंशन, तो पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
Rajasthan News: पुलिस ने बताया कि मृतका की शादी खेमा भील निवासी बडफु के साथ हुई थी, उसके दो लड़कियां हैं. पति से अनबन के चलते ज्ञानी 5-6 साल से बच्चियों के साथ मायके थडी में ही रह रही थी.
Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी (Bundi) जिले में एक दिल दलहाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी ने प्रेमिका की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला राजस्थान के बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र का है. यहां चंद्रप्रकाश नाम के शख्स ने प्यार में धोखा मिलने पर अपनी प्रेमिका ज्ञानीबाई की पत्थर मारकर हत्या (Murder) कर दी. वहीं बूंदी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
17 दिसम्बर को डाबी थाना क्षेत्र के ग्राम थडी में जोगणिया स्टोन के पास ज्ञानीबाई की लाश पत्थरों से दबी हुई थी. उसका सिर भी कुचला हुआ था. पुलिस ने बताया कि 17 दिसम्बर को सुरेश भील ने रिपोर्ट दी थी कि मेरी छोटी बहिन ज्ञानीबाई की शादी खेमा भील निवासी बडफु के साथ हुई थी, उसके दो लड़कियां हैं. पति से अनबन के चलते ज्ञानी 5-6 साल से बच्चियों के साथ हमारे पास मायके थडी में ही रह रही थी.
एक दिन पहले मेरी बहन ज्ञानीबाई घर बिना बताए निकली तो हमने सोचा कि वह पास ही में डाबी गई होगी. इसलिए हमने कोई तलाश नहीं की लेकिन वह वापस नहीं लौटी. 17 दिसम्बर की सुबह 8 बजे मुझे पता चला कि ज्ञानी की लाश जोगणिया स्टोन के रलाव पर पड़ी हुई है. लाश के ऊपर दो पत्थर पड़े हुए थे और सिर कुचला हुआ था. फिर हमने थाने में सूचना दी.
फोन पर बात करते थे दोनो प्रेमी, एक वर्ष से थे अवैध संबंध
चन्द्रप्रकाश प्रजापत निवासी सूतडा ने अपनी प्रेमिका जानीबाई को मोबाइल भी दिला रखा था तथा चन्द्रप्रकाश ज्ञानी बाई से बातचीत करता था. रिपोर्ट में चंद्रप्रकाश का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए पारिवारिक रंजिश, महिला सम्बन्ध व आर्थिक कारणों पर जोर देकर जांच की तो मामला अवैध संबंधों का निकला. सामने आया कि ज्ञानीबाई व चन्द्रप्रकाश डाबी भवानीपुरा में खान पर काम करते थे.
उस समय से दोनों में जान पहचान हो गई थी. उसके बाद से ही फोन पर वे एक-दूसरे से बात करने लगे थे. करीब एक वर्ष से दोनों के बीच अवैध संबंध थे. पिछले कुछ दिन से आरोपी तथा मृतका के संबंध में खटास आ गई थी. मृतका आरोपी को नजर अंदाज करने लगी थी. यह बात आरोपी चंद्रप्रकाश को अखरने लगी. दिनांक 15 दिसम्बर 2022 को आरोपी ने मृतका को जोगणिया स्टोन रलाव पर बुलाया और उसके सिर पर पत्थर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम होगी सम्मानित
हेमंत कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बूंदी के निर्देशन में गठित हत्या का खुलासा करने वाली टीम के सदस्य लोकेन्द्र पालीवाल थानाधिकारी थाना के.पाटन, रमेशचंद थानाधिकारी थाना नमाना, राजेन्द्र सिंह चौधरी आईसी थानाधिकारी, रोशन लाल सहायक उप निरीक्षक, हैड कांस्टेबल खुमान सिंह, भगत सिंह, जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल देवकरण, हेमराज, दुगार्लाल,अनिल, श्रवण कुमार, हरदयाल व साइबर सेल के हैड कांस्टेबल टीकमचन्द को पुलिस अधीक्षक बूंदी ने ब्लाइण्ड मर्डर का खुलासा करने पर नकद राशि व प्रशंसा पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: Udaipur News: 'वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल' में 120 मशहूर म्यूजिशियन ने किया परफॉर्म, फरहान अख्तर के गीतों पर झूमे युवा