Rajasthan News: उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में लिवइन रिलेशनशिप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमी ने प्रेमिका की पहले लट्ठ से पीट-पीट हत्या कर दी और फिर खुद ही ने थाने में जाकर पुलिस को घटना के बारे में बता दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमीका चार दिन से लापता थी और शराब की आदि थी साथ ही मुझसे आए दिन झगड़ा करती रहती थी. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती का पोस्टमार्टम महाराणा भूपाल चिकित्सालय में किया गया. इसके बाद युवती का शव शव परिजनों को सुपुर्द किया. 


कई साल से रह रही थी लिव इन में
वहीं युवक-युवती के परिजनों के बीच में कई देर तक बातचीत चली. इसके बाद युवक के परिजनों ने कुछ हर्जाना देने की बात कही और फिर पोस्टमार्टम हुआ. झाड़ोल पुलिस ने बताया कि झाड़ोल के आवरड़ा गांव निवासी युवती करीब 8-10 साल से झाड़ोल के बदराणा गांव निवासी मुकेश लूर के साथ अपनी इच्छा से लिव इन में रह रही थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. यह युवती चार-पांच दिन से घर से लापता थी, जिसकी तलाश प्रेमी कर रहा था, लेकिन इसका पता नहीं चल पा रहा था. 




सिर पर चोट लगने से हुई मौत
यह युवती रविवार को वापस अपने घर पर आई थी और उस दौरान इसने ज्यादा शराब पी रखी थी. रात को युवक मुकेश ने इससे पूछा कि वह चार दिनों से कहां थी, इसी बात पर इनका आपस में विवाद हुआ. आरोपी युवक ने इस महिला को लट्ठ से पीटना शुरू कर दिया. लट्ठ का एक वार महिला के सिर में लगा और इसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुबह यह युवक अपनी इच्छा से थाने पर पहुंच गया और वहां पर जाकर बताया कि उसने हत्या कर दी है और शव घर में ही पड़ा है. इस पर थानाधिकारी मोतीराम मय जाब्ते के पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मृतका के घर आवरड़ा गांव में सूचना दी.


आवेश में आकर कर दी हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका ज्यादा शराब पीने की आदी थी और चार दिनों बाद घर पर आई तो उससे पूछताछ के दौरान विवाद हुआ था, इससे उसने आवेश में आकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.


ये भी पढें


Dausa Crime: धमाके के बाद खुल गई लोगों की नींद, दौसा में ATM लूट की बदमाशों की साजिश नाकाम


Jharkhand Corona Vaccination: झारखंड के इस जिले में धीमी पड़ी बच्चों के वैक्सीनेशन की रफ्तार, प्रशासन ने कही ये बात