Rajasthan Gold-Silver Price: राजस्थान में आज बढ़े सोने और चांदी के भाव, जानिए- क्या हैं आज के ताजा रेट?
Rajasthan Gold Silver Price Today: जयपुर के सर्राफा मार्केट के अनुसार आज सोने के भाव में तेजी देखी गई. साथ ही चांदी के भाव भी आज 13 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए हैं.
![Rajasthan Gold-Silver Price: राजस्थान में आज बढ़े सोने और चांदी के भाव, जानिए- क्या हैं आज के ताजा रेट? Rajasthan News Gold and silver prices increased know what are today rates Rajasthan Gold-Silver Price: राजस्थान में आज बढ़े सोने और चांदी के भाव, जानिए- क्या हैं आज के ताजा रेट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/8b289661a3157c82ef2958932631b3a31670294537476489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Gold-Silver Price Today: महीने के शुरुआत के साथ ही राजस्थान (Rajasthan) में सोने (Gold) और चांदी (Silver) के भाव में इजाफा देखने को मिला है. हफ्ते के दूसरे दिन राजस्थान में आज सोने के भाव में तेजी देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी मुताबिक आज सोने के भाव में 160 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल दर्ज किया गया, जिसके बाद 24 कैरेट सोने के दाम 54,260 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चले गए हैं. इसके अलावा आज चांदी में 1,300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं शादियों के चलते सोने-चांदी के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां आज सभी जिलों में सोना-चांदी का भाव इतना है.
राजस्थान में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 426 रुपये
8 ग्राम सोने का भाव – 43 हजार 408रुपये
10 ग्राम सोने का भाव – 54 हजार 260 रुपये
100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 42 हजार 600 रुपये
राजस्थान में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 975 रुपये
8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 800 रुपये
10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 750 रुपये
100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 97 हजार 500 रुपये
राजस्थान में आज चांदी हुई मंहगी
वहीं चांदी की बात करें तो राजस्थान में सिल्वर के प्राइस में 1300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यानी कल के मुकाबले चांदी आज मंहगी है. आज एक किलोग्रम चांदी का भाव 66 हजार 500 रुपये है वहीं कल 1 किलो चांदी की कीमत 65 हजार 200 रुपये थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)