Jaipur News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले कुछ समय से सोने की तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं. वहीं इन तस्करों पर कस्टम अधिकारी लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं. सोने की तस्करी करने वाले तस्कर हर रोज अनोखे तरीके आजमा रहे हैं. बीती रात जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर ने अनोखा तरीका अपनाया. इस तस्कर सोने की चमक छुपाने के लिए इस पर काले रंग की रेडियम पॉलिश कर दी. हालांकि अधिकारियों ने पकड़ लिया.
सोने पर की काले रंग की पॉलिश
सीमा शुल्क अधिकारी बीबी अटल ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीती रात एयर इंडिया की फ्लाइट से रात 10.45 बजे पहुंचे एक संदिग्ध यात्री को रोककर उससे पूछताछ की गई. इस दौरान एक्स-रे मशीन में उसके हैंड बैगेज की जांच करने पर, कुछ गहरे रंग के धातुई गोल प्रकार की छवि देखी गई. पूछताछ करने पर शख्स ने ऐसी किसी भी वस्तु को अपने पास रखने व ले जाने से इनकार किया.
7 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही कीमत
इसके बाद बैग खोलने पर एक सोने का कड़ा और एक सोने की अंगूठी जिसमें काले रोडियम पॉलिश की गई थी, कपड़ों के बीच में छिपा हुआ मिला. 151.00 ग्राम वजन के 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 7,82,180, की वसूली की गई है और जब्त की गई है. आगे की जांच जारी है.
सीकर का रहने वाला है तस्कर
सोने की तस्करी के मामले में सीमा शुल्क अधिकारी ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर सीकर का रहने वाला है. तस्कर ने पूछताछ में बताया कि शख्स से बोला गया था कि आपको एयरपोर्ट के बाहर कोई आदमी मिल जाएगा. उसको दे देना और वही आपको पहचान लेगा वो आपको पांच हजार रुपये देगा.
ये भी पढ़ें