(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jaipur News: काली मिर्च के पैकेट में छुपाकर दुबई से ला रहा था सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने ऐसे पकड़ा
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आने वाली फ्लाइट एसजी 713 में एक युवक के समान की एक्स-रे से निकलते समय कुछ धातु नजर आने पर पैकेट की तलाशी ली गई.
Jaipur News: सोने की कीमत जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे सोने की तस्करी करने वाले सक्रिय हो चुके हैं. सोने की तस्करी करने वाले तस्कर अब विदेशों से सोना लाने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. ताजा मामला जयपुर का है जहां एक शख्स काली मिर्च के पैकेट के अंदर तस्करी कर सोना छिपाकर ला रहा था जिसे कस्टम विभाग ने पकड़ लिया.
एक्स-रे से हुआ खुलासा
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग एक व्यक्ति की तलाशी ली. एक्सरे में उसके पास पैकेट में कुछ संदिग्ध वस्तु नजर आने पर उस पैकेट को खोल कर देखा गया. जिसमें पाया गया कि सोने बिस्किट शातिर तस्कर ने सोने की तस्करी कर लाने का अलग खास तरीका निकाला फिर भी वह पकड़ा गया.
इतनी है कीमत
दरअसल जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आने वाली फ्लाइट एसजी 713 में एक युवक के समान की एक्स-रे से निकलते समय कुछ धातु नजर आने पर पैकेट की तलाशी ली गई. जिसमें काली मिर्च के बीच प्लास्टिक के कार्बन की कई परतों से ढका हुआ था. खोलने पर सोने के दो बिस्किट मिले जिनकी 99.99% शुद्धता के दो सोने के बिस्किट जिसका वजन 200 ग्राम होने की पुष्टि हुई हैं. सोने की कीमत करीब 986000 बताई जा रही हैं. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधान के तहत सोने को जप्त किया गया आगे तस्कर से पूछताछ चल रही है.
ये भी पढ़ें