Rajasthan Vidya Sambal 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए भर्ती के आवेदन शुरू, जानिए शर्तें, योग्यता और वेतन
Rajasthan Vidya Sambal Yojana: राजस्थान में शिक्षित बेरोजगारों को शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है. भर्ती के लिए चार नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदकों को आवेदन स्कूल के समय में करना होगा.
![Rajasthan Vidya Sambal 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए भर्ती के आवेदन शुरू, जानिए शर्तें, योग्यता और वेतन Rajasthan News good opportunity to become teachers under Rajasthan Vidya Sambal Yojana ANN Rajasthan Vidya Sambal 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए भर्ती के आवेदन शुरू, जानिए शर्तें, योग्यता और वेतन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/f283b0c84ce94e59769feb01de9cc57c1667391443665211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022: राजस्थान में विद्या संबल योजना का आज से आवेदन शुरू हो चुका है. योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों का शिक्षक बनने का सपना पूरा होगा. शिक्षित बेरोजगारों की स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में भर्ती होगी. गेस्ट फैकल्टी का अधिकतम वेतन 30 हजार रुपए तक होगा. विद्या संबल योजना के तहत भर्ती प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में हो रही है. जारी आदेश के मुताबिक आज से क्षेत्र के स्कूलों में संस्था प्रधानों के पास आवदेन किया जा सकता है.
आवेदन करने की अंतिम तारीख चार नवंबर है. प्राप्त आवेदनों की सूची का प्रकाशन स्कूल में 5 नवंबर को किया जाएगा. पात्रता की जांच कर 7 नवंबर को वरीयता सूची प्रकाशित होगी. 9 नवंबर तक आपत्तियां मांगी जाएंगी और 10 नवंबर को अंतिम वरीयता सूची और मूल दस्तावेजों की जांच होगी. 12 नवंबर को अंतिम आदेश जारी कर दिया जाएगा. नई योजना का उद्देश्य स्कूलों में शिक्षकों की कमी और बेरोजगारी दूर करना है.
आवेदन करने के लिए शर्तें और पात्रता
गेस्ट फैकल्टी के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा
विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत/ निजी अभ्यर्थी लगाए जायेंगे
सेवानिवृत शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होंगे, बशर्ते आवेदित पद की न्यूनतम वांछित योग्यता अर्जित की हो
अध्यापक लेवल-1 और अध्यापक लेवल-2 पदों के लिए सेवानिवृत शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी
सेवानिवृत शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होंगे
किस पद पर भर्ती और कितना वेतन मिलेगा
गेस्ट फैकल्टी को प्रति घंटा के अनुसार मानदेय दिया जाएगा
अध्यापक लेवल-1 और 2 को कक्षा 1-8 तक 300 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम मानदेय 21000 रुपए
वरिष्ठ अध्यापक को कक्षा 9-10 तक 350 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम 25000 रुपए मानदेय
प्राध्यापक को कक्षा 11-12 तक 400 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम 30000 रुपए मानदेय
प्रयोगशाला सहायक को 300 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम 21000 रुपए मानदेय
शारीरिक शिक्षा शिक्षक को 300 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम 21000 रुपए मानदेय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)