Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022: राजस्थान में विद्या संबल योजना का आज से आवेदन शुरू हो चुका है. योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों का शिक्षक बनने का सपना पूरा होगा. शिक्षित बेरोजगारों की स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में भर्ती होगी. गेस्ट फैकल्टी का अधिकतम वेतन 30 हजार रुपए तक होगा. विद्या संबल योजना के तहत भर्ती  प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में हो रही है. जारी आदेश के मुताबिक आज से क्षेत्र के स्कूलों में संस्था प्रधानों के पास आवदेन किया जा सकता है.


आवेदन करने की अंतिम तारीख चार नवंबर है. प्राप्त आवेदनों की सूची का प्रकाशन स्कूल में 5 नवंबर को किया जाएगा. पात्रता की जांच कर 7 नवंबर को वरीयता सूची प्रकाशित होगी. 9 नवंबर तक आपत्तियां मांगी जाएंगी और 10 नवंबर को अंतिम वरीयता सूची और मूल दस्तावेजों की जांच होगी. 12 नवंबर को अंतिम आदेश जारी कर दिया जाएगा. नई योजना का उद्देश्य स्कूलों में शिक्षकों की कमी और बेरोजगारी दूर करना है. 


Bharatpur: एक ही बिल्डिंग में चलती है इंदिरा रसोई और कैंटीन, कलेक्टर पर NGO को फायदा पहुंचाने का आरोप


आवेदन करने के लिए शर्तें और पात्रता
गेस्ट फैकल्टी के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा


विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत/ निजी अभ्यर्थी लगाए जायेंगे


सेवानिवृत शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होंगे, बशर्ते आवेदित पद की न्यूनतम वांछित योग्यता अर्जित की हो


अध्यापक लेवल-1 और अध्यापक लेवल-2 पदों के लिए सेवानिवृत शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी


सेवानिवृत शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होंगे


किस पद पर भर्ती और कितना वेतन मिलेगा
गेस्ट फैकल्टी को प्रति घंटा के अनुसार मानदेय दिया जाएगा


अध्यापक लेवल-1 और 2 को कक्षा 1-8 तक 300 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम मानदेय 21000 रुपए


वरिष्ठ अध्यापक को कक्षा 9-10 तक 350 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम 25000 रुपए मानदेय


प्राध्यापक को कक्षा 11-12 तक 400 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम 30000 रुपए मानदेय


प्रयोगशाला सहायक को 300 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम 21000 रुपए मानदेय


शारीरिक शिक्षा शिक्षक को 300 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम 21000 रुपए मानदेय