NEET UG 2022: नीट यूजी में सफल होने वाले सामान्य पुरुष छात्र को 25 हजार रैंक पर भी सरकारी कॉलेज में सीट मिलेगी. पिछली बार 21 हजार रैंक पर सरकारी कॉलेज मिला था. इस बार देश में करीब 5900 सीटें सीट बढ़ी है. अब 97,293 सीटों पर प्रवेश होगा. वहीं, कुछ कॉलेजों में एलओपी जारी होने की वजह से एक लाख सीटें होने की संभावना है.  पिछली बार 91 हजार 940 की एंट्री हुई थी.


 इन कॉलेजों में पांच हजार से अधिक सीटें
मेडिकल एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि  नागरकुरनूल, संगारेड्डी,  पश्चिम बंगाल के बारासात, असम के डुबरी,  छत्तीसगढ़ के महासमुंद, छत्तीसगढ़ के कोरबा, मोरबी, गोधरा, गुजरात के पोरबंदर, हरियाणा के फरीदाबाद, कर्नाटक के चिकमगलूर, मणिपुर के चोराचंदपुर, उड़ीसा के क्योंझर , सुंदरगढ़, तेलंगाना के वानापर्थी, भभद्रादरी कोठागुडम, जगित्याल, महबूबाबाद में कॉलेज शुरू हो गए हैं. इनमें एमबीबीएस की पांच हजार से ज्यादा सीटें हैं.


 प्रदेश में इस साल में चार नए कॉलेज, प्रत्येक में 100 सीट


इस साल राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं.  इनमें चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर शामिल हैं. इनमें 400 सीटों का इजाफा हुआ है.  इन सरकारी कॉलेजों को  नेशनल मेडिकल कमिशन  ने एलओपी दिया है. इसके साथ ही राज्य में एमबीबीएस के लिए 3200 सीटें हो गई हैं. इनमें कोटा मेडिकल कॉलेज के 250 सीट शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि देश में 645 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें से लगभग 325 सरकारी हैं और 320 निजी और डीम्ड हैं.


9 लाख विद्यार्थियों को काउंसलिंग का इंतजार


नीट यूजी में 9 लाख से अधिक विद्यार्थी सफल रहे हैं. परिणाम घोषित हुए काफी समय हो गया, लेकिन काउंसलिंग शुरू नहीं की गई. ईडब्लूएस आरक्षण और कुछ अन्य केस पेंडिंग हैं. इसलिए काउंसलिंग के साथ सेशन भी लेट हो रहा है.


यह भी पढ़ेंः


AIIMS Jodhpur Recruitment 2022: एम्स जोधपुर में फैकल्टी के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


AIIMS Jodhpur Recruitment 2022: एम्स जोधपुर में फैकल्टी के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां