राजस्थान उपचुनाव में हार के बाद मंथन का दौर जारी, काम नहीं करने वालों पर ये एक्शन लेगी कांग्रेस
Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में उपचुनाव की हार के बाद मंथन शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं की निगरानी की जाएगी और निष्क्रिय सदस्यों पर कार्रवाई होगी. सक्रिय सदस्यों को बड़ी ज़िम्मेदारिया दी जाएंगी.
Rajasthan Congress News: राजस्थान के उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद राजस्थान कांग्रेस में मंथन शुरू हो गया है. अब कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है. जो बिना काम के है उन पर कार्रवाई की जाएगी. जो काम कर रहे हैं उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जायेगी. ब्लॉक और मंडल पर नई लिस्ट जारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में 16 और 17 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारियों की बैठक होगी. जिसमें सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है. जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
नए साल में नए लोग
सूत्रों का कहना है कि राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ बदला-बदला सा दिखने वाला है. नए साल में नए लोग दिख सकते है. पार्टी में ग्राउंड पर उतरने की पूरी तैयारी चल रही है. पार्टी रिवाइवल और रिफॉर्मेशन पर काम कर रही है. इस दौरान उन नेताओं और पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया है. या जो कई वर्षों से काम नहीं कर रहे हैं. जिसमें कुछ मजबूत नेताओं का नाम शामिल है. इसके लिए इस महीने मंथन हो जाएगा. जिनपर कार्रवाई होनी है उनकी लिस्ट भी तैयार कर ली गई है.
बैठक में क्या है तैयारी ?
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन जयपुर पर 16 और 17 दिसंबर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक होगी. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी. बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा कर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जायेंगे.
ये भी पढ़ें: Dausa Borewell: 41 घंटे बाद भी बोरवेल से आर्यन को निकालने में नहीं मिली सफलता, अब सुरंग से उम्मीद