Rajasthan News : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य में कड़ाके की ठंड से फसलों को हो रहे नुकसान की भरपाई हेतु विशेष आकलन गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है. पूनिया ने इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.


इन सब्जियों को हुआ भारी नुकसान 


उन्होंने लिखा है कि राज्य में जारी कड़ाके की सर्दी के दौर से फसलों को बडे़ स्तर पर नुकसान होने की सूचना है. खास तौर से सब्जियाँ, सरसों, गेहूँ इत्यादि फसलों को कड़ाके की ठंड से भारी नुकसान हुआ है.


मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर आग्रह किया 


उन्होंने पत्र में गहलोत से आग्रह किया है कि कड़ाके की सर्दी से फसलों को हुए नुकसान की जल्द गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजे की घोषणा की जाए.


ये है मौसम का हाल 


उल्लेखनीय है कि कई दिनों से राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है.आपको बता दें कि राजस्थान के कई इलाको में पिछले कुछ दिनों में पारा माइनस डिग्री तक पहुँच गया जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का बुरा हाल कर दिया लेकिन आने वाले 48 घंटों में अनुमान है कि कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं में थोड़ी रोकथाम हुई है. जिससे राहत महसूस की जा सकती है. 


यह भी पढ़ें:


UP & Bihar Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश और बिहार के कई सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां, जानिए विस्तार से 


Uttar Pradesh NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के 2900 से ऊपर पदों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा चयन, यहां जानें परीक्षा प्रारूप