Tonk News: हैवान बना सरकारी स्कूल का टीचर, लात-घूंसों से पीटकर तोड़ी मासूम की रीढ़ की हड्डी
टोंक में सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से बच्चे की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है. टीचर को छात्र का लंच के वक्त अन्य साथी से बात करना नागवार गुजरा था.
![Tonk News: हैवान बना सरकारी स्कूल का टीचर, लात-घूंसों से पीटकर तोड़ी मासूम की रीढ़ की हड्डी Rajasthan News government teacher beats student in school mercilessly backbone fractured in Tonk ANN Tonk News: हैवान बना सरकारी स्कूल का टीचर, लात-घूंसों से पीटकर तोड़ी मासूम की रीढ़ की हड्डी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/bbc54b75df9516a42228669007cf6cb21669025801489211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tonk News: टोंक के सरकारी स्कूल में टीचर की पिटाई से स्टूडेंट की रीढ़ की हड्डी टूट गई. घटना बनेठा इलाके की है. पिटाई से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और टीचर को सजा देने की मांग की. पिता श्योपाल माली ने बनेथा थाना में शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने बताया कि 15 वर्षीय बेटा मनीष बनेठा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता है. बच्चे को रमजानगंज से साइकिल पर सवार होकर रोजाना 6 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए बनेठा जाना पड़ता है. स्कूल में लंच के वक्त मनीष दोस्त से बात कर रहा था. इतनी सी बात पर आक्रोशित टीचर नरेंद्र जैन ने बच्चे को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया.
स्कूल में पिटाई से बच्चे की रीढ़ फ्रैक्चर
बच्चे पर लात-घूसों की बरसात भी की गई. नरेंद्र जैन की बेरहम पिटाई से बच्चा अचेत हो गया. हैवानियत की गई पिटाई देखकर अन्य बच्चे मौके से भाग गए. होश में आने के बाद पीड़ित बच्चा दोस्तों की मदद से घर पहुंचा और परिवार को टीचर की करतूत बताई. परिजन घायल बच्चे को लेकर इलाज के लिए आयुष्मान अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि शरीर पर कई गंभीर चोट हैं और रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है.
आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर बच्चे का मेडिकल करवाया है. जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने बताया कि बनेठा के सरकारी स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया था. पिटाई से बच्चे की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया. सूचना मिलते ही सीबीईओ को जांच के आदेश दिए और तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. आरोपी टीचर नरेंद्र जैन को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)