Nagaur News: राज्यपाल कलराज मिश्र बोले- बेटियां वरदान, महिला शिक्षा वक्त की जरूरत
Rajasthan News: राज्यपाल ने कहा कि जो समाज महिलाओं को शिक्षा का अवसर देता है वही आगे बढ़ता है. समाज की प्रगति और विकास में महिला शिक्षा की भागीदारी अहम है.
Kalraj Mishra In Nagaur: राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर नागौर (Nagaur) आए. यहां उन्होंने वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान मुंडवा के वार्षिक उत्सव में शिरकत की. संस्थान परिसर में नवनिर्मित महिला छात्रावास भवन का लोकार्पण किया. राज्यपाल ने अपने संबोधन में महिला शिक्षा और नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया. उन्होंने गांव-ढ़ाणी की हर बेटी-बहू को पढ़ाने और शिक्षित बनाने की सीख दी.
राज्यपाल बोले- 'वरदान है बेटियां'
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि महिला शिक्षा वर्तमान वक्त की आवश्यकता है. शिक्षा से महिला सशक्तिकरण संभव है. हमारे देश में प्राचीन समय से ही महिला शिक्षा का महत्व रहा है. जो समाज महिलाओं को शिक्षा का अवसर देता है वही आगे बढ़ता है. समाज की प्रगति और विकास में महिला शिक्षा की भागीदारी अहम है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिला शिक्षा के अवसर बढ़े हैं लेकिन आज भी कई चुनौतियां मौजूद हैं, जिनका यथासंभव समाधान का प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटियां वरदान होती है जो घर में प्रसन्नता और उत्साह के वातावरण का निर्माण करती है. बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए, जिससे हम समानता के स्वप्न को साकार कर सकें.
'सच्चाई के प्रतीक थे तेजाजी'
राज्यपाल मिश्र ने अपने संबोधन में धर्म आस्था के प्रति समर्पण की बात करते हुए देवों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि लोक देवता वीर तेजाजी (Veer Tejaji) सच्चाई के प्रतीक थे. तेजाजी ने अपने जीवन में प्रत्येक जीव मात्र के प्रति दया का भाव रखा. गायों की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. वे हमारी संस्कृति के आलोक हैं. ऐसे देवों से प्रत्येक प्राणी को प्रेरणा लेनी चाहिए. अच्छे कर्मों से ही समाज में अच्छी पहचान बनती है. मिश्र ने कहा कि तेजा शिक्षण संस्थान में आकर यह देखना सुखद है कि यह संस्थान महिला शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है.
'शिक्षा क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं लड़कियां'
पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी (C R Chaudhary) ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं है. हमारी बच्चियां केवल पढ़ने में ही नहीं, बल्कि खेलकूद में भी सबसे आगे हैं. उन्होंने राज्यपाल को पचरंगी साफा पहनाया और शॉल ओढ़ाकर तेजाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की. बालिका प्रवीण प्रजापत ने राज्यपाल को स्कैच से बना छायाचित्र भेंट किया. संस्थान निदेशक जंवरीलाल शर्मा ने संस्था की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.
कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया. संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह, जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया, एसपी राममूर्ति जोशी समेत कई जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: गहलोत के मंत्री का पायलट पर हमला, पूछा- 2014 और 19 में क्यों हुए क्लीन बोल्ड?