Kota News: कोटा में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) कोटा (Kota) में हुए विकास कार्यों को देखकर अभिभूत नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोटा अद्भुत नजर आ रहा है, 4 साल में और इससे पहले कांग्रेस शासन में जो विकास कार्य हुए हैं, उससे कोटा स्मार्ट सिटी बन गया है. डोटासरा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) देश में एक भी स्मार्ट सिटी (Smart City) नहीं बना सके लेकिन सही मायने में स्मार्ट सिटी देखना है तो कोटा जरूर आइए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा को बेहद अद्भुत बना दिया है. इस खूबसूरत शहर को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आएंगे.
7 दिसंबर को कोटा में प्रवेश करेगी यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्रियों को कोटा के विकास से भी रूबरू करवाया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि यात्रा का रूट तय हो चुका है, कोटा में दो कॉर्नर सभाएं होंगी. 7 दिसंबर को यात्रा कोटा में प्रवेश करेगी, 8 दिसंबर को यात्रा कोटा शहर से होकर गुजरेगी. शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, महापौर राजीव भारती, मंजू मेहरा, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.
यात्रा को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हाडौती में प्रवेश से पूर्व शनिवार को यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अन्य नेताओं से रायशुमारी कर पदाधिकारियों को यात्रा की जिम्मेदारियां सौंपी. डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों व आमजन में उत्साह देखा जा रहा है और राजस्थान में यह उत्साह चरम पर है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह यात्रा ऐतिहासिक होगी, इसका उत्साह अभी से नजर आने लगा है.
यात्रा को मिल रहा देशभर में समर्थन
उन्होंने कहा महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का हनन, डर, नफरत का माहौल तानाशाही के खिलाफ जनता के मुद्दों पर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है. यात्रा को लेकर राजस्थान में विशेष उत्साह का माहौल है. वहीं मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का कोटा में भव्य स्वागत होगा. उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर उत्साह चरम पर है. भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने में दौरान मंत्री रामलाल जाट, ममता भूपेश, प्रमोद भाया जैन भजन लाल जाटव, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान भी मौजूद रहे.
कोटा में पूरे रूट पर व्यवस्थाओं को दिया जा रहा अंतिम रूप
प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. उनका राजीव गांधी नगर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा के पास भी काफिला रुका. इसके बाद वे नयापुरा उमेद सिंह स्टेडियम पहुंचे जहां यात्रा का कुछ घंटे ठहराव होगा. स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने यात्रा संबंधी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. अंत में डोटासरा का काफिला नॉर्दन बाईपास पहुंचा, जहां रुक कर यात्रा के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर उन्होंने स्थानीय कांग्रेसजनों को तैयारियों को लेकर जुट जाने का आवाहन किया.
यह भी पढ़ें: