Rajasthan News: राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेजों (Govt Colleges) में इस वर्ष की स्नातक पार्ट प्रथम (Graduation Part I) की आवेदन प्रक्रिया (Application Process) की तारीख बढ़ा दी गई है. 27 जून से प्रदेश की सभी विश्वविद्यालयों-कॉलेजो में ऑनलाइन यूजी कक्षाओं के आवेदन भरे जा रहे थे. आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई थी. अब इसे बढ़ाकर 16 जुलाई कर दिया गया है.


इस बार आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों (Students) के पास एसएसओ आईडी (SSO ID) होना अनिवार्य किया गया है. वहीं, बगैर आधार कार्ड (Aadhar Card) भी अभ्यर्थी (Candidates) आवेदन नहीं कर सकेंगे. आधार कार्ड की सभी जानकारी अंक तालिका से मैच होना जरूरी है. वहीं, परीक्षा फॉर्म (Exam Form) भरने से लेकर शुल्क जमा (Fee Deposit) करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन (Online) रहेगी. 16 जुलाई के बाद 20 जुलाई को भरे हुए आवेदनों की पहली कट ऑफ लिस्ट (Cut Off List) जारी होगी. 


छात्र नेता ने यह कहा


राजस्थान के 370 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ छात्रों की भीड़ उमड़ रही थी. छात्र नेता पंकज गुर्जर ने बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा नौ जुलाई तक ही ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित की गई थी, जिसे छात्रों की मांग पर बढ़ा दिया गया है. इससे वंचित रहने वाले छात्रों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा क्योंकि कई छात्रों के आधार कार्ड में जानकारी मैच नहीं होने के चलते फॉर्म रिजेक्ट हो रहे हैं जबकि कई छात्रों की एसएसओ आईडी नहीं बन पा रही है. 


छात्र नेता ने आगे कहा कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान राजस्थान में चार दिनों तक नेट बंद रहा, जिससे कई जगहों पर आवेदन भरने में तकलीफ का सामना करना पड़ा. वहीं, उच्च शिक्षा विभाग का कहना है की छात्रों की मांग को देखते हुए आवेदन की तिथि सात दिन के लिए और बढ़ा दी गई है.


यह भी पढ़ें- RPSC AAO Answer Key 2022: 9 से 11 जुलाई तक कैंडीडेट्स दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां, जानें पूरी डिटेल 


आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी 


प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय प्रवेश वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थियों की दस्तावेज के रूप में रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, काले बॉलपेन से सादा पेपर पर हस्ताक्षर, कक्षा 10 की अंक तालिका, कक्षा 12 की अंक तालिका, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एसएसओ आईडी बनी हुई होनी चाहिए.


विद्यार्थियों के पास बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और जनआधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि दसवीं की अंक तालिका के अनुसार होना चाहिए. ये दस्तावेज पूरे होने के साथ ही इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


27 जून को राजस्थान कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक डॉ केएन सिराधना ने प्रदेश के सभी राज्य के महाविद्यालयों में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था.


यह भी पढ़ें- Kota Paper Fraud: बाड़मेर का 'मुन्नाभाई' गंगापुर के अभ्यर्थी की दे रहा था परीक्षा, फिर ऐसे खुली पोल