Urs In Ajmer Sharif Dargah: दो साल बाद फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से जायरीनों का जत्था भारत (India) आया है. 240 जायरीनों के जत्थे ने आज वाघा बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया. उनके साथ पाकिस्तान हाई कमिश्नर दफ्तर से एक अधिकारी भी साथ हैं. ये सभी राजस्थान (Rajasthan) की धार्मिक नगरी अजमेर (Ajmer) में स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में आयोजित हो रहे 811वें सालाना उर्स में शरीक होने भारत आए हैं.


पाक जायरीनों का यह जत्था मंगलवार दोपहर को अमृतसर (Amritsar) से रवाना होकर रेल मार्ग से जरिए अजमेर आ रहा है. ट्रेन में पाक जायरीनों के लिए अलग से विशेष कोच लगाए हैं. बुधवार सुबह करीब 5 बजे यह जत्था अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा.


अजमेर में सुरक्षा चाक-चौबंद
पाकिस्तान से आने वाला यह जत्था चादर लेकर अजमेर पहुंचेगा. जत्थे में शामिल जायरीन गरीब नवाज की दरगाह में मजार पर चादर चढ़ाकर सजदा करेंगे और मुल्क में अमन-चैन और आपसी भाईचारा कायम रखने की दुआ पढ़ेंगे. पाक जायरीनों का जत्था आने से पहले अजमेर में प्रशासन, पुलिस महकमा, जीआरपी और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. सीआईडी और जीआरपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों की जांच की है. डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है.


कड़ी सुरक्षा में पहुंचेंगे सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंचेगा जत्था
पाक जायरीनों की सुरक्षा के लिए अजमेर रेलवे स्टेशन पर हथियारबंद जवान, कमांडो, सीआईडी और भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. स्पेशल ट्रेन के अजमेर पहुंचते ही सुरक्षाकर्मी पाक जायरीनों को सुरक्षा घेरे में लेंगे. प्लेटफॉर्म को पूरी तरह खाली करवाएंगे. स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों, जीआरपी और आरपीएफ जवानों के अलावा किसी की एंट्री नहीं होगी. स्टेशन के बाहर जायरीनों की गिनती कर सभी को बसों में बैठाकर पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में भेजा जाएगा. यहीं उनके रहने और ठहरने की व्यवस्थाएं की गई हैं. करीब एक सप्ताह तक पाक जायरीन इसी स्कूल में रहेंगे. स्कूल में प्रवेश से पहले सभी की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी. जायरीन की रजिस्टर में एंट्री करने के बाद उन्हें विशेष बार कोड के साथ आईकार्ड दिए जाएंगे. जायरीनों की सुरक्षा के लिए  हथियारबंद जवान और स्टाफ 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.


यह भी पढ़ें: Ajmer Urs 2023: विश्व प्रसिद्ध अजमेर शरीफ उर्स का आगाज, गरीब नवाज की दरगाह में गूंजे शादियाने और नगाड़े