Udaipur News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के सीता माता पर दिया बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है. उसी मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 'मेंटल डिस्टर्ब' कहने पर गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया है. साथ ही कांग्रेस के मेवाड़ में होने वाले चिंतन शिविर पर बयान देते हुए यहां तक कह दिया कि कांग्रेस में इस मंथन से देशभक्ति जागेगी.



कटारिया का पलटवार
उदयपुर जिला परिषद की बैठक में आए गुलाब चंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अभी छीजे हुए हैं. उन पर पार्टी के हर तरफ से प्रेशर है और एमएलए काका जी बने हुए हैं. इन्हें हर प्रकार की लूट करने के लिए छूट देनी पड़ी है. मन तो उनका भी दुखी होता है, लेकिन वह मजबूर है क्योंकि उनको सरकार टिकाए रखना है. सरकार टिकाए रखने के लिए जो राजस्थान को दांव पर लगा चुका है उसको कुछ बोलने का अधिकार जनता ने नहीं दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस के मेवाड़ में प्रस्तावित चिंतन शिविर के सवाल पर कहा कि मंथन करो, मेवाड़ की हवा का कुछ असर हो और देशभक्ति जागे तो प्रसन्नता होगी.


Rajasthan News: अलवर जिले के इस स्कूल में अध्यापक बाल्टी से पानी लाने को मजबूर, जानिए क्या है पूरा माजरा

यह विवादित बयान दिया था कटारिया ने
दरअसल, 16 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ के बोहेड़ा ग्राम पंचायत में सभा हो रही थी. स्टेज से गुलाब चंद कटारिया संबोधन गए रहे थे. उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रावण द्वारा सीतामाता के अपहरण को पाप नहीं है कहा था. 37 सैकंड के इस वीडियो में कटारिया ने कहा कि "अगर अपने में दुर्गुण हैं तो उनको जलाओ और कमियों को जलाओ अच्छा आदमी बनने की कोशिश करो, तब वास्तव में रावण जलेगा, रावण ने कोई बहुत बड़ा पाप तो नहीं किया था, केवल सीता को ले ही गया था, लेकिन कभी-भी उसने सीता को कलंकित नहीं किया. दोस्तों जब तक सीता ने रावण को स्वीकृति नहीं दी तब उसने छुआ तक नहीं, समझ में आता है आप लोगों को."


कटारिया का यह वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान में सियासत गरमा गई है. इस पर गुलाब चंद कटारिया का कहना था कि मेरा पूरा भाषण सुना नहीं, केवल दो लाइन निकाल दी. उनका कहना था कि अंदर जो दुर्गुण हैं वो कितने बड़े रावण हैं, उनको जलाओ.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: 'अगर मैं न्याय के लिए आवाज उठाता हूं तो क्या यह अराजकता है?' BJP सांसद किरोड़ी मीणा ने उठाए सवाल