Rajasthan Politics: गहलोत सरकार के खिलाफ फिर मुसीबत खड़ी करने वाले है हनुमान बेनीवाल, बनाई ये खास रणनीति
Jaipur News: इस साल होने वाले बजट सत्र से पहले सांसद हनुमान बेनीवाल गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गए है. जिसका आगाज 17 जनवरी को जयपुर में होने वाले आक्रोश प्रदर्शन से किया जाएगा.
Rajasthan News: राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले सभी राजनीतिक दल सक्रिय होकर मैदान में उतर आए हैं. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) भी चुनाव में दम दिखाने की तैयारी कर रही है. आरएलपी विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. 17 जनवरी से शुरू होने वाले आक्रोश प्रदर्शन के लिए पार्टी ने रणनीति तैयार की है.
राजधानी से होगा आंदोलन का आगाज
सांसद बेनीवाल ने बताया कि आगामी 23 जनवरी से राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में शुरू होने वाले बजट सत्र (Budget 2023) में पार्टी के विधायक जनता के विभिन्न मुद्दे उठाएंगे. इससे पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पूरे प्रदेश में उन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और आक्रोश प्रदर्शन करेगी. आगामी 17 जनवरी को राजधानी जयपुर (Jaipur) से आंदोलन का आगाज किया जाएगा. 19 जनवरी को बालोतरा बाड़मेर (Barmer) में बजरी माफियाओं के खिलाफ प्रदेश में आंदोलन की शुरूआत करेंगे. वहां 90 दिन से आरएलपी पदाधिकारी धरने पर बैठे हैं. इसके बाद पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी बजरी माफिया गुंडागर्दी कर रहे हैं उनके खिलाफ पार्टी लड़ेगी. 20 जनवरी को अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
बीजेपी के खिलाफ जन आक्रोश
सांसद ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) निकाल रही है. जन आक्रोश तो लोगों में बीजेपी के खिलाफ है. मोदी सरकार किसान विरोधी बिल लेकर आई तो आरएलपी ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. अग्निवीर योजना को लेकर भी लोगों में विरोध है. इसे लेकर आरएलपी आगामी दिनों में बड़ा आक्रोश प्रदर्शन करेगी. पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली भी कूच करेंगे. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता, किसान और युवाओं के साथ आरएलपी हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. हम पहले भी जनता की समस्याएं लेकर सड़क से संसद तक गए हैं और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: चूरू नहीं, ये है राजस्थान का सबसे ठंडा शहर, - 4.7 डिग्री पर पहुंचा तापमान, टंकी से निकलने वाला पानी भी बना बर्फ