Jodhpur News: जोधपुर के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डऊकिया गांव में समाजसेवी कैलाश डऊकिया के नवनिर्मित घर के गृह प्रवेश का भव्य आयोजन रखा गया. इसमें समाज के लोगों के साथ सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. मंच पर बीजेपी के प्रताप पुरी महाराज व आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता बैठे हुए थे. इसी दौरान अनाउंसमेंट हुआ कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कुछ ही समय में हमारी सभा पहुंच रहे है. जैसे ही अनाउंस हुआ तो हनुमान बेनीवाल ने मंच पर बैठे हुए कहा कि वो आ रहे है और हम जा रहे हैं.


हनुमान बेनीवाल के इतना बोलते ही वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे. यही नहीं ये कहते ही हनुमान बेनीवाल मंच से खड़े हुए और अपने समर्थकों के साथ निकल गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


गृह प्रवेश में हुए थे शामिल
दरअसल भोपालगढ़ के डाऊकिया गांव के समाजसेवी कैलाश डाऊकिया के घर गृह प्रवेश के कार्यक्रम में सभी पार्टीयों के जनप्रतिनिधि, समाज के लोगों को बुलवाया गया. इस दौरान मंच पर बैठे जनप्रतिनिधि का स्वागत किया गया. उसी दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत का इंतजार हो रहा था तो मंच से अनाउंसमेंट किया गया कि कुछ ही समय में केंद्रीय मंत्री शेखावत हमारी सभा में पहुंच रहे हैं अनाउंसमेंट के बाद आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल वहां से चले गए. 



 





समय नहीं मिलने के कारण गजेंद्र सिंह शेखावत इस ग्रह प्रवेश के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट भी मांगे. कई जगह बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के साथ मंच भी सांझा किया. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. आरएलपी के सयोंजक हनुमान बेनीवाल बीजेपी केंद्रीय मंत्री के साथ मंच भी सांझा नही करना चाहते हैं.


बीजेपी से बिगड़े रिश्ते
दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किसान आंदोलन के दौरान एनडीए से रिश्ता तोड़ दिया था, जिसके बाद रिश्ते दिन-ब-दिन बिगड़ते चले गए. इसके अलावा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल केंद्र की अग्निवीर योजना का भी विरोध किया. साथ ही कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के नेताओ पर जमकर हमला बोल रहे हैं. 


भोपालगढ़ आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग व जालौर बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग की वर्षों पुरानी रिश्तेदारी मैं खटास पड़ गई. पार्टी विधायक पुखराज गर्ग की बेटी ने अपने पति व ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया उसके बाद जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग के बेटे की गिरफ्तारी हुई.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: गुजरात चुनाव पर केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- ढूंढने पर भी नजर नहीं आ रहा विपक्ष