Watch: हनुमान बेनीवाल ने गुस्से में युवक के जड़ा थप्पड़, फिर डैमेज कंट्रोल करने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठाया
घटना नागौर जिले के खरनाल में तेजादशमी के मेले की बताई जा रही है. बेनीवाल तेजा दशमी मेले के कार्यक्रम में गए थे.
Nagaur News: नेताओं और समर्थकों के बीच एक खास रिश्ता होता है और नेता को देखने के लिए समर्थक अपना काम छोड़ कर भीड़ में खड़े होने को मजबूर हो जाते हैं. यही नहीं एक सेल्फी लेने के लिए कोशिश में जद्दोजहद भी करते हैं. ऐसे में नेता उन वोटरों को भूल जाते हैं जिनकी बदौलत वह नेता बनते हैं. ऐसा ही एक मामला नागौर में सामने आया है.
सेल्फी लेने से हुए नाराजा
दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद हनुमान बेनीवाल अपने समर्थक को थप्पड़ मार से दिख रहे हैं. समर्थक भीड़ के बीच एक सेल्फी ले रहा था तभी धक्का-मुक्की से नाराज हो गए और युवक को थप्पड़ मारने और फिर उसे गले लगाकर पुचकारते इस वीडियो दिख रहे हैं. घटना नागौर जिले के खरनाल में तेजादशमी के मेले की बताई जा रही है. बेनीवाल तेजा दशमी मेले के कार्यक्रम में गए थे.
गुस्से में जड़ा थप्पड़
वायरल वीडियो में सांसद हनुमान बेनीवाल भीड़ में दिखाई दे रहे हैं. कई युवक उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. इसी बीच किसी बात पर नाराज होकर बेनीवाल ने चेक शर्ट पहने हुए एक युवक को गुस्से में थप्पड़ मार दिया. हालांकि तुरंत उस युवक को गले लगाकर पुचकारते हुए भी नजर आए. बताया जा रहा है कि समर्थकों में सेल्फी लेने पर बेनीवाल को गुस्सा आ गया और गुस्से में उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया.
भीड़ में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को आया गुस्सा युवक को मारी थप्पड़ डैमेज कंट्रोल करने के लिए हेलीकॉप्टर में बिठाकर फोटो किया शेयर @DrSatishPoonia@ashokgehlot51 @ABPNews @PMOIndia @gssjodhpur @iampulkitmittal @pravinyadav pic.twitter.com/fTCjXQJ8vM
— करनपुरी (@abp_karan) September 7, 2022
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
इसके बाद डैमेज कंट्रोल करने के लिए हनुमान बेनीवाल ने युवक को हेलीकॉप्टर में बैठाकर उसके साथ फोटो ली. वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बेनीवाल को ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही हेलीकॉप्टर में बैठे युवक की फोटो शेयर करके कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: एम्स में स्टूडेंट्स ने 95 परिवारों को लिया गोद, 5 साल तक ट्रैक करेंगे हेल्थ रिकॉर्ड