Udaipur News: उदयपुर संभाग में मंगलवार को हुई तेज बारिश और चली आंधी से कई घर उजड़ गए, सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल गिर गए. यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गिरने और करंट लगने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. संभाग के कई इलाकों में 15 मिनट तक आंधी चलती रही. वहीं अब भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.  


प्रतापगढ़ में तबाही
उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. यहां 200 से ज्यादा पेड़ गिरे और 100 से ज्यादा बिजली के पोल गिर गए. इसी कारण बिजली भी कई घंटो तक गुल रही. यही नहीं जिले के पीपलखूंट के बोरीघाटी गांव में दो चचेरे भाई खेत मे बकरियां चराने गए थे. आंधी से बिजली का एक तार टूटकर नीचे पड़ा था. दोनों भाई जीतमल और रामलाल बिजली की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


बांसवाड़ा जिले में बिजली गिरने से मौतें
बांसवाड़ा जिले में मंगलवार को मानसून की पहली बारिश हुई जो रिकॉर्ड तोड़ रही. पहले ही दिन यह ढाई इंच बारिश हो गई. बारिश के साथ बिजली की कड़कड़ाहट भी थी. जिले में एक घर पर बिजली गिरने से पिता, बेटे और बेटी की मौत हो गई. जिले की भंवरदा पंचायत के भरोज गांव में परिवार अपने घर पर बैठा था. बिजली घर की छत को चीरते हुए अंदर पहुंची, जहां मोहन, उसकी 17 साल की बेटी सुनीता और 15 साल का बेटा राजपाल की मौत हो गई. पास में मां भी थी लेकिन कुछ नहीं हुआ, वहीं दूसरे कमरे से सो रहे दादा भी झुलसे जिनका उपचार चल रहा है. वहीं जिले के बड़लिया पंचायत में नदी पर नहाने गए किसान धूलजी की बिजली गिरने से मौत हो गई.


उदयपुर में तेज हवा और बारिश
उदयपुर जिले में भी तेज हवाओं से साथ बारिश हुई. यहां 70 किमी की स्पीड से हवाई चली, जिससे 100 से अधिक पेड़ गिर गए और बिजली पोल भी. शहर में तो हालात यह थे कि मुख्य मार्गों पर पेड़ गिरे जिससे घंटो लोग जाम में फंसे रहे. यहीं नहीं शहर के आसपास के कस्बों में घंटो बिजली गुल रही. इधर चित्तौड़गढ़ जिले में बारिश नहीं हुई और राजसमंद में भी हवाओं से साथ बारिश हुई.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather: राजस्थान बारिश और तेज हवाओं ने मचाई तबाही, देखें बांसवाड़ा की तस्वीरें


Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कितना हुआ बदलाव? जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल के ताजा रेट