Kota News: मध्य प्रदेश और हाड़ौती संभाग में जारी है मूसलाधार बारिश का दौर,कई बाधों से छोड़ा पानी, गांवों पर बढ़ा खतरा
Rajasthan Rain: अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि कोटा बैराज से पानी की निकासी के कारण चंबल के नजदीकी लो लाइन एरिया में पानी भराव की संभावना है. इससे कई इलाकों में जलभराव हो सकता है.
कोटा: लगातार हो रही बारिश की वजह से कोटा बैराज के 11 गेट खोलकर तीन लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.वहीं गांधी सागर बांध से शाम 7.30 बजे एक लाख 60 हजार क्यूसेक पानी की निकालने और राणा प्रताप सागर बांध और जवाहर सागर बांध के कैचमेंट में लगातार बारिश की वजह से कोटा बैराज से देर रात तक तीन लाख क्यूसेक पानी निकाले जाने की संभावना है.रात पौन नौ बजे कोटा बैराज के 11 गेट खोलकर दो लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी.इसे देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.कोटा में सोमवार रात से ही बारिश हो रही है.
चंबल के पास की बस्तियों में कराई मुनादी
अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि कोटा बैराज से पानी की निकासी के कारण चंबल के नजदीकी लो लाइन एरिया में पानी भराव की संभावना है. इससे मथुराधीशजी के घाट के पास माता जी के द्वार के मध्य में,जामा मस्जिद के पास वाले खरंजा की सीढ़ी के ऊपर,शारदा घाट के पास जानाना घाट के सामने ऊपर वाली सीढ़ी के चबूतरे पर,कर्बला क्षेत्र नयापुरा बस स्टैण्ड पुलिया के पास तक पानी आ सकता है. संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों को सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है.वहीं नगर निगम को पानी भरवा वाले क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
नगर निगम को पानी भराव वाले क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए.आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत को कंट्रोल रूम पर ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं रखने के निर्देश दिए गए हैं.वहीं रात को कोटा बैराज से ज्यादा पानी छोड़ने पर निचली बस्तियों से लोगों को आश्रय स्थलों पर शिफ्ट करना पड़ सकता है.ऐसे में जिला कलेक्टर ने रात को ही चंबंल पुलिया पर जाकर पानी निकासी और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.जितने आश्रय स्थल हैं, वहां पर बिजली, सफाई और पेयजल आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
चंबल नदी के पास जाने पर रोक
थाना खातोली के जो गांव नदी किनारे स्थित हैं, उनके निवासियों को कहा गया है कि लगातार हो रही बारिश के कारण कोटा बैराज से चंबल नदी में तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. कालीसिंध और पार्वती नदियों में भी पहले आगे के डैम से पानी छोड़ा जा चुका है. इससे तीनों नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है.सभी नदी किनारे बसे हुए गांव के लोगों कहा जा रहा है कि जो डूब की स्थिति नजर आए तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. अपने जरूरी सामान को अभी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें. कोई भी सूचना मिले तुरंत खातोली पुलिस थाना पर संपर्क करें.
हाड़ौती संभाग में नदियां उफान पर
कालीसिंध नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.हाडौती संभाग में नदियां उफान पर हैं. ऐसे में अलर्ट जारी कर लोगों से समझाइश दी जा रही है. पुलिया पर छह फीट पानी बह रहा है. झालावाड़ के कालीसिंध डैम से पानी निकासी से पानी बढ गया है.वहीं सात घंटे से कोटा-श्योपुर मार्ग बंद है.थाना दीगोद के वो इलाके जो चंबल नदी के किनारे बसे हैं, उन्हें सूचित किया गया है कि चंबल नदी में पानी छोड़ा गया है, इसलिए कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे न जाए.
यह भी पढ़ें