Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) के एक तरफ जहां पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का नाला उफान पर है. वहीं अब विपदा की बारिश जर्जर घरों पर भी कहर बन ढहा रही है. बूंदी जिले में बड़ी संख्या में कच्चे मकान हैं, जिनमें रह रहे लोगों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं इस बारिश में जिले में दो जगह मकान गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत है कि मकान गिरने के दौरान लोगों ने जैसे-तैसे कर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
शहर के मीरा गेट इलाके में दो मंजिला कच्चा मकान गिर गया. घर में सो रहे बुजुर्ग ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसी तरह नैनवा इलाके में घर पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता से बरसाती नाले से दूर रहने और पानी के पास न जाने की अपील की है. वहीं जर्जर मकान में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. प्रशासन ने संबंधित नगर पालिकाओं, थाना स्तर पर ऐसे घरों की पहचान कर लोगों को सचेत करने के निर्देश दिए हैं ताकि बरसात के मौसम में होने वाले हादसों से बचा जा सके.
दो मंजिला मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिरा
लगातार बारिश के कारण शहर के मीरा गेट इलाके में पुराने दो मंजिला मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. हादसे के वक्त दूसरी मंजिल पर एक बुजुर्ग सो रहा था. जोरदार धमाकों के साथ दीवार गिरते ही बूढ़ा किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया और उसके बाहर निकलने के साथ ही घर का दूसरा हिस्सा भी भरभरा कर नीचे गिर गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. राहत बचाव शुरू हुआ. लेकिन समय रहते परिवार ने उनकी जान बचा ली. घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
पेड़ का हिस्सा टूटकर मकान पर गिरा
नैनवां कस्बे के वार्ड 7 में वट वृक्ष का आधा हिस्सा टूटकर मकान पर गिर गया, घर के अंदर का बरामदा ढह गया और कमरे की पट्टी टूट गई. वट बृक्ष का एक हिस्सा जब घर पर गिरा तो उस समय घर में कोई नहीं था जिससे हादसा होने से बच गया. घटना के बाद मकान मालिक ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया. उपखण्ड अधिकारी ने स्थिति को देखते हुए नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
छठवीं बार खोले गुढ़ा बांध के गेट
जिले में गुढा बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू हो गई है. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता जंबू जैन ने बताया कि बुधवार को दिनभर हुई बारिश के कारण बांध में चादर चली. बारिश के कारण पानी की आवक को देखते हुए शाम पांच बजे तीन फीट ऊंचाई तक गुढा बांध के दो गेट खोलकर मेज नदी में पानी निकाला गया.
जवाहर सागर के तीन गेट खोलकर की पानी की निकासी
डाबी क्षेत्र में बारिश के कारण जवाहर सागर बांध के 3 गेट खोल कर पानी की निकासी की गई. जवाहर सागर कैचमेंट में भारी बारिश से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बांध का जलस्तर 980 फीट के मुकाबले 973.30 फीट होने के कारण बांध के तीन गेट खोलकर पानी निकाला गया. देर रात तक पानी निकासी का सिलसिला चलता रहा. वही नमाना क्षेत्र में श्यामू मार्ग की पुलिया पर पानी आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया.
यह भी पढ़ेंः