Jodhpur News: राजस्थान में इन्वेस्टमेंट और बड़ी कंपनियों को बुलाने के लिए राज्य सरकार कई आयोजन कर रही है बाड़मेर में पायलट गुट के मंत्री हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में बाड़मेर में काम कर रही निजी कंपनियों को Youtube संदेश दिया की निजी कंपनियां स्थानीय लोगों को नौकरियां नहीं दे रही हैं या तो उनको समझा दीजिए नहीं तो हमें खुली छूट दे दीजिए. हम इन कंपनियों से निपट लेंगे इस तरह के बयान के बाद प्रदेश में काम कर रही कंपनियां व बाहर से आने वाली कंपनियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.


हमें दे दो खुली छूट
राजस्थान के बाड़मेर जिले में तेल गैस कोयला उत्खनन क्षेत्र में काम कर रही निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर दौरे के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने जन आक्रोश रैली में भाषण के दौरान मुख्यमंत्री से स्थानीय लोगों को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ये तक कह दिया कि अगर निजी कंपनियों में रोजगार नहीं दिला सकते हो तो हमें खुली छूट दे दो. हम इन कंपनियों से निपट लेंगे.


खनीज पदार्थों से निजी कंपनियां कमा रही है मुनाफा
बाड़मेर जिले से निकलने वाले खनिज पदार्थों से करोड़ों रुपए निजी कंपनियां मुनाफा कमा रही है. लेकिन यहां की स्थानीय लोगों के रोजगार की हिस्सेदारी शून्य के बराबर है. जिसको लेकर लगातार स्थानीय लोग रोजगार की मांग कर रहे हैं और अब स्थानीय लोगों की पैरवी करने के लिए गुड़ामालानी विधायक और वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी आगे आए हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जन आक्रोश रैली में सार्वजनिक मंच से स्थानीय लोगों को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने की मांग की है.


वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि हम सबका ये सौभाग्य है कि यहां पर तेल, गैस और कोयला मिला है. रिफायनरी यहां पर जल्द ही शुरू होने वाली है. इतना सब कुछ होने के बावजूद भी बहुत सी कंपनियां आ गई है और बहुत काम यहां पर हो रहा है. लेकिन वेदांता और रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. सब बाहर के लोगों को रोजगार देते है. हम तो प्रयास करके अब थक चुके है. ये कंपनी वाले जरा सी भी परवाह नहीं करते हैं. मंत्री ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी यहां तो आप इनको समझाओं या फिर हमें छुट़्टी दे दो हम अपने आप इनसे निपट लेंगे. हमारे यहां के लोगों के लिए यही रोजगार का अवसर है लेकिन कंपनी वाले इनको नहीं लगाकर बाहर राज्यों के लोगों को लगा रहे है.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur News: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का कांग्रेस पर हमला, लगाया ये बड़ा आरोप


Rajasthan News: करौली सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, 46 उपद्रवी गिरफ्तार, 21 वाहन जब्त, जानें मामला