Udaipur News: जेल, जिसके लिए कहते हैं स्टेट के अंदर एक और स्टेट, जहां के नियम कायदे सभी अलग. फिर भी कड़ी सुरक्षा में यहां सेंध लगाना आसान होता है, इसलिए आए दिन किसी ना किसी जेल से प्रतिबंधित वस्तुएं मिल जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब उदयपुर सेंट्रल जेल में उदयपुर पुलिस के 100 अधिकारी और कर्मचारियों ने आज धावा बोला. 


दरअसल, सुबह जब कैदी सो रहे थे तब अचानक पुलिस का दल जेल के अंदर घुसा. पुलिस को देखते ही कैदियों में खलबली मच गई. लेकिन पुलिस का इतना जनसंख्या बल देख वह एक जगह से हिल नहीं पाए. जब पुलिस ने जेल के अंदर सर्च शुरू किया तो चौकाने वाली वस्तुएं मिली.


100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने ली तलाशी
उदयपुर केन एडिशनल एसपी मंजीत सिंह ने बताया कि एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एक रात पहले ही जेल में धावा बोलने की तैयारी की थी. सुबह करीब 5 बजे पुलिस लाइन में जाब्ता तैयार हुआ. यहां जाब्ते में एडिशनल एसपी, शहर के सभी थानाधिकारी, एसआई सहित अन्य 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी जेल पहुंचे और एक साथ अंदर घुसे. यहां सभी बैरक में तलाशी शुरू की. एक के बाद एक हर बैरक सहित अन्य जगह तलाशी ली. इस दौरान सभी कैदियों को बैरक से बाहर निकाल दिया था. कई देर तक तलाशी ली जिसमें सफलता भी मिली. 


हत्या के आरोपी के पास मिला गांजा
सर्च अभियान में जेल में ही बंद हत्या के आरोपी के पास से एक करीब 30 ग्राम गांजा बरामद हुआ. यहीं नहीं एक बैरक से दो मोबाइल और एक सिम कार्ड भी बरामद हुआ. दोनों ही मामलों में अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया. यह मुकदमा सूरजपोल थाने में दर्ज हुआ है. अब जांच की जा रही है कि यह मोबाइल अंदर कैसे पहुंचे और इन्हें कौन उपयोग कर रहा था.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों की 'मौज', बैरक में बैठकर धड़ल्ले से कर रहे रिश्तेदारों से बात