Rajasthan Politics: कहा जाता है कि जहां चार बर्तन होंगे तो वो खड़केंगे भी. राजस्थान में कांग्रेस के कुनबे के बर्तनों की खड़खड़ाहट तो पिछले करीब सवा दो साल से सुनाई दे ही रही थी. लेकिन अब यहां बीजेपी में भी इसी तरह की आवाज सुनाई देने लगी है. वसुंधरा राजे गुट और पार्टी के प्रदेश मुखिया सतीश पूनिया खेमे के बीच परस्पर खींचतान वैसे तो कोई नई बात नहीं है. लेकिन जैसे जैसे राजस्थान में चुनावी गतिविधियां तेज हो रही हैं गुटबाजी भी बढ़ती दिख रही है. ऐसे में अब पार्टी के केंद्रीय नेता अब राजस्थान में नेताओं को एक जाजम पर बैठाने की कोशिश में जुट गई है.
बीजेपी के 15 नेता दिल्ली तलब
आलाकमान ने अपनी इस कोशिश के तहत आज शाम राजस्थान बीजेपी के करीब पंद्रह नेताओं को दिल्ली तलब किया है और कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. इस बैठक की नौबत क्यों आई? ये एक बड़ा सवाल है. दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस महीने दो दिन के राजस्थान दौरे पर आ रहे थे. लेकिन हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव की व्यस्तता की वजह से उनका ये दौरा स्थगित हो गया. इस बीच राजस्थान में हुई एक घटना ने आलाकमान को विवश कर दिया कि वो अपने नेताओं के बीच लगातार बढ़ रही खाई को जल्द पाटने का काम करें. ये घटना घटी तीन दिन पहले और इस दौरान जो कुछ हुआ उसने पार्टी आलाकमान की चिंता बढ़ा दी.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के साथ नहीं वसुंधरा राजे
दरअसल राजस्थान में कांग्रेस के विधायकों के 25 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे गए इस्तीफों को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन देने गया था. इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई खुद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल में दूसरे कई नेता शामिल थे लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इस दौरान नदारद थीं. ऐसा भी नहीं कि वसुंधरा उस दिन जयपुर में नहीं थीं, क्योंकि सुबह वो जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन के लिए गईं थी और उसके बाद मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंची थीं. वसुंधरा का सरकारी मकान विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी मकान के ठीक सामने है, लेकिन वसुंधरा राजे शहर में होने के बावजूद इस प्रतिनिधिमंडल के साथ नहीं थीं.
बीजेपी में है जबरदस्त अंतर्कलह
अब ऐसे में बड़ा सवाल कि क्या प्रदेश अध्यक्ष ने वसुंधरा राजे को संदेश नहीं भेजा या उन्हें सूचना दिए जाने के बाद भी वो इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं बनीं. राजभवन के बाहर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत दूसरे कई नेताओं से वसुंधरा राजे की गैर हाजिरी को लेकर मीडिया ने सवाल किए, लेकिन बीजेपी के नेता इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. वसुंधरा की इस कार्यक्रम से अनुपस्थिति की वजह चाहे कुछ भी रही हो, लेकिन इससे एक बात तो साफ हो गई कि राजस्थान बीजेपी में जबरदस्त अंतर्कलह है.
अगले महीने राजस्थान दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी की एक नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में यात्रा है. पीएम की यात्रा से पहले बीजेपी में सब कुछ ठीक करने के मकसद से ही पार्टी आलाकमान ने राजस्थान बीजेपी नेताओं को दिल्ली तलब करने का फैसला किया है. राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर भी इस कोर कमेटी में शामिल है. वो पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होकर दिल्ली से जयपुर पहुंचे थे. उन्होंने सोचा था कि दीपावली पर अपने गांव पाली में रहेंगे. लेकिन इससे पहले ओम माथुर पाली रवाना होते उन्हें शुक्रवार को फिर से दिल्ली पहुंचने का पैगाम मिल गया.
अचानक बुलाई गई है बैठक
माथुर ने कहा कोर कमेटी की बैठक अचानक बुलाई गई है तो निश्चित रूप से कोई महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. माथुर का ये कहना इस बात का पर्याप्त प्रमाण है कि शुक्रवार की बैठक आनन फानन में बुलाई गई है. पार्टी के राष्ट्रीय नेता राजस्थान के नेताओं की जमकर क्लास लेने वाले हैं. वैसे आपसी खींचतान और पीएम के एक नवंबर के प्रस्तावित दौरे के अलावा खुद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का अध्यक्षीय कार्यकाल भी इस कोर कमेटी की बैठक का एक प्रमुख एजेंडा होगा.
पूरा हो चुका है सतीश पूनिया का कार्यकाल
पूनिया का राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर समय पूरा हो चुका है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक इस पद पर बनाए रखा जाएगा. इस पर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा होगी. लेकिन इतना तय है कि कोर कमेटी की बैठक में शामिल हो रहे राजस्थान बीजेपी के सभी नेताओं को साफ तौर पर ताकीद की जाएगी कि वो एकजुट हो जाएं और सामूहिक रूप से चुनावी तैयारी में जुट जाएं. अपनी अपनी ढपली और अपना अपना राग की रोज सुनाई देने वाली चर्चा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Baran News: बारां में कॉलेज का लोकार्पण करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र, 1 करोड़ की लागत से बदली सूरत