Jodhpur News: जोधपुर शहर में 2 मई की रात व 3 मई की सुबह नमाज के बाद हिंसा भड़क गई जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया वह इंटरनेट को बंद किया गया. आज 5 दिन से कर्फ्यू जारी है, सभी लोग घरों में कैद हैं. इस बीच जोधपुर अपणायत के शहर में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली है. जोधपुर में शांति व अमन के लिए जहां एक तरफ शिव मंदिर के अंदर मंत्रोच्चार के साथ दुग्ध अभिषेक किया गया तो बाहर अमन और शांति के लिए मुस्लिम समुदाय ने दुआएं मांगी.


राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में पिछले 5 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है और लोग घरों में कैद है. इस बीच कुछ वक्त के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाती है तो हजारों की संख्या में लोग बाजार में सामान खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं. जोधपुर से कुछ सुखद नजारे भी सामने आए हैं क्योंकि कर्फ्यू लगने के बाद हिंदू हो या मुस्लिम सभी परेशान हैं. किसी को अपने रोजगार की टेंशन है तो किसी को परिवार के भरण-पोषण के लिए काम पर जाना है. इसी के चलते कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने पहल की और दुग्धेश्वर महादेव मंदिर खांडा फलसा में अभिषेक कर शहर में अमन और शांति के लिए प्रार्थना की. 


इसी दौरान जब मुस्लिम भाइयों को यह बात पता चली तो वो भी काफी संख्या में मंदिर के बाहर आ गए और उन्होंने भी दुआएं की. दोनों ही पक्षों के लोगों ने बताया कि वे चाहते हैं कि अमन शांति और भाईचारे के लिए जाने जाने वाले इस शहर में फिर से वो पुराने दिन लौट आए. समाजसेवी राजेंद्र बोराणा ने बताया कि हमारा शहर मीठी बोली भाई चारे के लिए जाना जाता है कुछ एक उपद्रवियों ने हंगामा किया है. जिससे शहर को बदनामी हुई हैं जो भी दोषी है उसी प्रशासन सजा देगा आज जोधपुर की शांति के लिए दूधेश्वर महादेव मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ दूध से अभिषेक किया है भगवान से प्रार्थना की है कि जल्द जोधपुर शहर में शांति कायम हो.


Jodhpur News: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद, फिर भी लोग कनाडा के इस एप से धड़ल्ले से चला रहे नेट


समाजसेवी गफूर खान ने बताया कि हमें पता चला कि शांति की कामना के लिए महादेव के मंदिर में दूध अभिषेक हो रहा है तो हम भी यहां पहुंचे हैं. हमने भी अल्लाह से दुआ की है कि जल्द जोधपुर में शांति कायम हो जो भी दोषी हैं और बदमाश है उनको प्रशासन सजा देगा. 


Invest Rajasthan 2022: आज से शुरू होगा ‘इन्वेस्ट राजस्थान‘ का आयोजन, 5000 इन्वेस्टर होंगे शामिल