Jodhpur News: धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, सीएम गहलोत से की ये मांग
Hanuman Chalisa in Jodhpur: ईसाई मिशनरियों पर इन संगठनों का आरोप है कि वे भोले भाले और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवा रहे है.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले जोधपुर (Jodhpur) में धर्मांतरण (Conversion) का मुद्दा गर्माया हुआ है. धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को लेकर इन्ह दिनों हिंदू संगठन आक्रोशित हैं. वहीं आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) सहित अन्य हिंदू संगठनों ने मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पाठ किया.
जोधपुर में धर्मांतरण का विरोध करते हुए रैली निकाली गई. रैली में मौजूद हिंदू संगठनों के लोगों के द्वारा इसी क्षेत्र में मौजूद चर्च के आगे जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस (Police) ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया. इस पर पुलिस और हिंदू संगठनों के बीच कुछ देर गहमागहमी हुई और आखिरकार समझाने पर वे वापस लौट गए. साथ ही लोगों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांग की.
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन के महिला और पुरुष कार्यकर्ता एक साथ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने के आगे मंशापूर्ण बालाजी मंदिर के सामने इकट्ठा हुए, जहां पर सबसे पहले उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर वहां से आगे बढ़ गए. पुलिस ने उन्हें जहां पर रोका वहां बैठकर सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और अपना विरोध दर्ज करवाया.
माहौल न बिगड़े, मांगों पर काम किया जाएगा- पुलिस
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट डीसीपी वंदिता राणा ने बताया, ''धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर हिंदू संगठन रविवार को सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ करने के लिए इकट्ठा हुए. कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया, साथ ही संगठन कि लोगों को समझाया गया कि माहौल नहीं बिगड़े, आपकी जो मांगे हैं, उस पर हम काम करेंगे. धर्मांतरण के मामले में जांच की जाएगी. उसके लिए एक कमेटी बना दी गई है.''
यह भी पढ़ें- Bundi News: भड़काऊ बयान देने वाले मौलान को पुलिस ने भेजा नोटिस, हिंदू संगठन ने की थी कार्रवाई की मांग
ईसाई मिशनरियों पर भोले भाले हिंदुओं को फुसलाने का आरोप
विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रमुख संजय अग्रवाल ने बताया कि ईसाई मिशनरियों (Christian missionaries) द्वारा भोले भाले और आर्थिक दृष्टि से कमजोर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठनों ने रैली निकाल हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने आगे कहा कि रैली में 'धर्मांतरण बंद करो' जैसे नारे लगाए गए. साथ ही धर्मांतरण के लिए राजस्थान में भी अन्य राज्य की तरह कानून बनाया जाए ताकि धर्मांतरण पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.
20 मई को जोधपुर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के सेक्टर 2 में धर्मांतरण का मामला सामने आया था, जहां पर ईसाई मिशनरी से जुड़े फादर के द्वारा कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन वहां पहुंचे और हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चर्च के फादर और उनकी पत्नी समेत कुछ अन्य लोगों को शांति भंग की 151 की धारा में गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- Dholpur Weather News: धौलपुर में भीषण गर्मी और 'लू' ने किया जनजीवन प्रभावित, कूलर-पंखे हुए फेल