Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद और कई अन्य हिंदू संगठन 5 जून को इकट्ठा होकर धर्मांतरण के खिलाफ रैली निकालेंगे. साथ ही हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि पाल रोड स्थित चर्च के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
'धर्मांतरण का करेंगे विरोध'
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट एडीसीपी हरफूल सिंह जाट ने बताया, 'हमारी बात हिंदू संगठन के लोगों से चल रही है. वह लोग धर्मांतरण का विरोध करेंगे, जिसको लेकर बोल हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मंशापूर्ण बालाजी के बाहर इकठ्ठा होंगे. स्थिति को देखते हुए पुलिस का प्रयास जाब्ता सहित एडीसीपी, एसीपी, एसएचओ, सब इंस्पेक्टर और आरएसी की बटालियन को तैनात किया जाएगा. कोई भी कानून को हाथ में लेगा, तो उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
मामले में FIR दर्ज न होने पर चल रहा विरोध
वहीं विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रमुख संजय अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्थाई मिशनरी से जुड़े पाल रोड स्थित चर्च में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ था. कुड़ी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना के एसएचओ सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. साथ ही ईसाई मिशनरी से जुड़े फादर और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया. हिंदू संगठन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. धर्म परिवर्तन की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किए जाने के विरोध में रैली निकालेंगे.
यह भी पढ़े:-
Rajasthan में किसानों के लिए ब़ड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार खरीदेगी लहसुन-प्याज, पढ़ें पूरी डिटेल्स