Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) संभाग में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले ही शनिवार को बूंदी में एक महिला की पत्थर से मार-मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को सुराग भी नहीं लगा था कि अब बारां में एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मार कर धारधार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. दरअसल, बारां जिले के अंता थाना इलाके के मिजार्पुर में अवैध खनन को लेकर चल रहे विवाद में चहेड़िया निवासी हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा की गोली मारकर हत्या की गई है.


बाइक से अपने बेटे के साथ जा रहा था
पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के तहत बताया कि अख्तर मिर्जा खेत पर मौजूद मजदूर और पारिवारिक सदस्यों को भोजन देने सांगोद से बाइक पर अपने बेटे के साथ जा रहा था, तभी मिजार्पुर व चहेड़िया के बीच अख्तर मिर्जा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. मिर्जा पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमले किए और उस पर लाठी व धारधार हथियार से हमला किया. परिजनों के मुताबिक उसे कई जगह गोली भी मारी गई है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही घटना स्थल और गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया है.


आरोपियों को किया जा रहा डिटेन
इस पूरे मामले को अवैध खनन व पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. बारां एसपी कल्याणमल मीणा का कहना है कि शव को मिजार्पुर के अस्पताल में रखवा दिया गया है. पुरानी रंजिश के चलते ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं आरोपियों को आईडेंटिफाई किया जा रहा है और सभी को डिटेन करने के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं. टीमों को दबिश देने के लिए भेजा गया है. वहीं मृतक अख्तर मिर्जा के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है.
 
मिर्जा पहले कर चुका है आधा दर्जन लोगों पर फायरिंग
बताया जा रहा है कि आरोपियों और मृतक मिर्जा के बीच पुरानी रंजिश है. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा और उसके भाई ने साल 2018 में कई लोगों पर फायरिंग कर दी थी. इस मामले में अख्तर मिर्जा और उसके परिजनों को सजा भी हुई थी. इसके बाद मामला शांत हो गया था और मिर्जा ने चहेड़िया गांव छोड़ कर अपने परिवार के साथ सांगोद रहने लगा था. इसी तरह की वारदात 2019 में भी हुई थी. अख्तर मिर्जा का अवैध खनन करने को लेकर विवाद भी चल रहा था. इस संबंध में अख्तर मिर्जा ने कुछ समय पहले अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.



यह भी पढ़ें:


Udaipur News: अब सिडनी यूनिवर्सिटी में उच्छ शिक्षा ले पाएंगे MPUAT के छात्र, इतने हजार डॉलर स्कॉलरशिप देगा ऑस्ट्रेलिया