Kota Crime News: कोटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ़ देवा डॉन की गैंगवार में मौत हो गयी. बैरियर डैम रोड पर सैलून में बीच बाजार में दिनदहाड़े 1 दर्जन बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हादसे में बोराबास निवासी 40 वर्षीय देवा गुर्जर की मौत हो गयी. इस घटना में सैलून 10 से 15 लोग 2 वाहनों में हथियारों से लेस होकर आए और आनन-फानन में फायर किए. फिर कुल्हाड़ी से गले पर भी वार किया. गंडासे और अन्य हथियार भी थे. घटना आपसी रंजिश की बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवा गुर्जर अपने वाहनों की मरम्मत कराने के लिए आया था. साथ में उसके साथी भी थे, लेकिन कहीं आसपास चले गए थे. देवा गुर्जर सेलून की दुकान पर सेविंग बनाने गया और उसी दौरान 2 वाहनों में आए 10 से 15 लोगों ने हमला कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी झाबरमल यादव, सीआई राजाराम गुर्जर पहुंचे. अस्पताल पहुंचाया गया. उसके बाद कोटा रैफर किया गया. जहां रास्ते में ही एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया. कोटा निजी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है.
सैलून में हमला कर 4 मिनट में ही फरार हो गए बदमाश
रावतभाटा अस्पताल में 10 मिनट तक देवा गुर्जर का इलाज चलता रहा. उसका खून रुकना ही मुश्किल हो गया. उसे एम्बुलेंस से कोटा भेजा गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया गया. शव को कोटा मोर्चरी में रखवा दिया गया. अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को होगा. उधर रावतभाटा में बैरियर पर हुई घटना में सैलून की दुकान पर नुकसान हुआ है. दुकान के कांच भी तोड़ दिए और सैलून का सामान भी तोड़ दिया.
पुलिस ने हत्या का नामजद मामला दर्ज किया, 2 को डिटेन किया
देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में रावतभाटा पुलिस ने परिवार जन की रिपोर्ट पर हत्या का नामजद मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी झाबरमल यादव ने बताया कि दो लोगों को डिटेन कर लिया गया है और बाकी के लिए टीमें अलग-अलग इलाकों में भेज दी गई है.
घटनास्थल हो गया खून से लाल
दिनदहाड़े रावतभाटा में कोटा बेरियर डेम रोड पर सेलून की दुकान पर बीच बाजार में बोराबास निवासी 40 वर्षीय देवागुर्जर पर गंडासे, धारदार हथियारों, कुल्हाड़ी, रिवाल्वर से कई फायर कर हमला करने का जानलेवा खेल 4 मिनट चला. मानो पूरी योजना बनाकर रेकीकर हमला किया गया. बोराबास निवासी 40 वर्षीय देवा गुर्जर अपनी गाड़ी ठीक कराने के लिए मिस्त्री के पास आया था. उसी दौरान वह सेलून की दुकान पर पहुंचा और थोड़ी ही देर में हमलावरों ने हमला कर दिया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में हथियारों से लेस होकर आ रहे बदमाश दौड़ते हुए आ रहे हैं और सिर्फ 4 मिनट में ही हमला कर चले गए. लगभग 5 मिनट तक खून से लथपथ देवा गुर्जर तड़पता रहा. फिर उसे लोगों ने वेन से अस्पताल पहुंचाया.
देवा गुर्जर था कोटा आरकेपुरम थाने का हिस्ट्री शीटर, पहले ही जताई थी हमले की आशंका
बोराबास कोटा निवासी हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर का रावतभाटा चारभुजा झालरबावड़ी में भी मकान है. हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर कोटा के आर के पुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था उसके विरूद्ध करीब 30 से अधिक मामले दर्ज थे जिसमें लूट, डकैती, नकबजनी, गैंगवार जैसे मामले थे. कोटा इलाके में देवा गुर्जर उर्फ़ देवा डॉन का अलग ही आतंक था. लेकिन कुछ दिनों पूर्व देवा की जमानत होने के बाद वह आजाद होकर घूम रहा था. और रावतभाटा इलाके में ही रह रहा था.
बारोबास निवासी देवा गुर्जर को पता था कि उसके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है. इस कारण उसने 26 मार्च को कोटा के आरकेपुरम थाने में कुछ लोगों के खिलाफ उसे जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट में बताया था कि वह रावतभाटा में कंस्ट्रक्शन व लेबर सप्लाई का कार्य करता है. 23 मार्च को वह बोराबास में था जब उसके फोन पर कॉल आया था. जिसमें कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि इसकी रिकॉर्डिग भी उसके पास है. बताया कि कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसकी जान माल को खतरा है. ये लोग उससे 10 लाख रुपए मांग रहे हैं.
हत्या के बाद समाज के लोगो में आक्रोश
रावतभाटा में देवा गुर्जर की हत्या के मामले को लेकर गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने कोटा-रावतभाटा मार्ग के बीच बोराबास में जाम लगा दिया. गुस्साए लोगों ने राजस्थान रोडवेज बस को भी फूंक दिया. चालक व परिचालक के साथ मारपीट की गई. सड़क पर समाज के लोग आगजनी कर बैठ गए हैं . विवाद के बाद रावतभाटा में भारी पुलिस बल तैनात है. कोटा रेंज आईजी रविदत्त कोर्ट मौके पर मौजूद है और प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: किराए के बैंक खातों से करते थे ऑनलाइन ठगी, कांस्टेबल से भी ठगे 76 हजार रुपए...गिरफ्तार