Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) को लेकर विवादित बयान (Controversial Statement) के खिलाफ पिछले 17 जून को मुस्लिम समाज (Muslim Community) की ओर से मौन जुलूस निकाला गया था. इस दौरान विवादित नारा लगाने वाले सैयद गौहर चिश्ती (Syed Gauhar Chishti) की गिरफ्तारी पुलिस (Police) के लिए चुनौती बन गई है. पुलिस की कई टीमें गौहर के पीछे लगी हुई हैं लेकिन मुकदमा दर्ज होने के 15 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. आरोपी के संपर्क में रहे सभी लोगों से पूछताछ कर गहनता से पड़ताल की जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही धर दबोचा जाएगा. वहीं, विवादित बयान देने वाले खादिम सलमान चिश्ती को अदालत ने जेल भेज दिया है.
सलमान चिश्ती पर फिलहाल यह कार्रवाई
नूपुर शर्मा की हत्या के लिए भड़काने वाला बयान देने वाले दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. पुलिस सलमान के कॉन्टेक्ट खंगाल रही है और उससे बरामद हुए मोबाइल के वीडियो की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: परिवार को कमरे में बंद कर CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, पिता और IG की भी नहीं सुनी बात
ऐसी हुई थी सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी
बीती चार जुलाई को दरगाह के खादिम और हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने और सिर कलम करने वाले को अपना घर देने का एलान किया था. वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह थाना पुलिस ने आरोपी सलमान चिश्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पांच जुलाई को सलमान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. छह जुलाई को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को जज के घर पर पेश कर उसे दो दिन की रिमांड पर लिया. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे फिर से पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद रविवार को जज ने आरोपी सलमान को जेल भेजने का आदेश दिया.
अजमेर के एसपी ने यह कहा
अजमेर के एसपी चुनाराम जाट ने कहा, ''कोई भी आरोपी पुलिस से बचकर ज्यादा दिन तक नहीं भाग सकता. अगर जुर्म किया है तो सजा भुगतनी ही होगी. गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गहनता से जांच में जुटी हैं. आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.''