Jaisalmer News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 9 और 10 सितंबर को जैसलमेर जाएंगे. वह सीमा पर्यटन (border tourism)के शिलान्यास समारोह का उद्घाटन करेंगे. यह उद्घाटन तनोट माता परिसर में होगा. अमित शाह  अधिकारियों से जानकारी लेंगे. इसके साथ ही वे एक सैनिक सभा को भी संबोधित करेंगे. अपने इस संबोधन में वे जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे.


सीमा पर्यटन परियोजना के भूमि पूजन में शामिल होंगे


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शाह नौ सितंबर की शाम जैसलमेर पहुंचेंगे.  जहां बीएसएफ के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद वह राजस्थान फ्रंटियर की गतिविधियों का फीडबैक लेंगे. फिडबैक लेने के बाद वे  सीमावर्ती इलाकों की समीक्षा करेंगे. अमित शाह वहां रात में रुकेंगें. उनका रात्रि विश्राम जैसलमेर में ही होगा. उसके बाद वे अगले दिन सीमा पर्यटन के शिलान्यास समारोह का उद्घाटन के लिए तनोट परिसर जाएंगे. वहां पर सीमा पर्यटन परियोजना के भूमि पूजन में शामिल होंगे.


र्डर टूरिज्म से पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर


उल्लेखनीय है कि जैसलमेर शहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रुप में अपनी एक अलग पहचान रखता है, ऐतिहासिक किले के कारण इसे गोल्डन सिटी भी कहा जाता है. यहां की शाही हवेलियां, सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता भी पर्यटकों को स्वतः अपनी और आकर्षित करती है. बॉर्डर टूरिज्म से दूर-दराज के गांवों और रेगिस्तानी क्षेत्र के निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. साथ ही इससे स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का बड़ा मंच मिलेगा.


यह भी पढ़ेंः


Watch: जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान झूम उठीं बांग्लादेशी PM शेख हसीना, लोक कलाकारों संग खुद को डांस करने से नहीं रोक पाईं


NIA Jaipur Recruitment 2022: एनआईए जयपुर में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी