Rajasthan Accident: मेहंदीपुर बालाजी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने कावड़ियों के जत्थे को कुचला, 40 घायल
Rajasthan के मेंहदीपुर बालाजी में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बेकाबू ट्रक कावड़ियों के जत्थे पर चढ़ गया. जिसमें 40 लोग घायल हो गए.
![Rajasthan Accident: मेहंदीपुर बालाजी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने कावड़ियों के जत्थे को कुचला, 40 घायल Rajasthan News Horrible traffic accident in Mehdipur Balaji Dausa uncontrolled truck crushed Kavadia ann Rajasthan Accident: मेहंदीपुर बालाजी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने कावड़ियों के जत्थे को कुचला, 40 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/33d39ea88f1437b118f5281f674c5ee91658828830_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Road Accident in Mehandipur Balaji: पूरे देश भर में सावन महीने की धूम है. शिवालयों पर भक्तों का तांता लगा है. सड़कों पर कावड़ियां कोसों दूर पैदल चल भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुंचे रहे हैं. उधर राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में एक बेकाबू ट्रेलर ने करीब 60 कांवड़ियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कावड़ियों पर ट्रक पलट गया. जिसमें करीब 40 से ज्यादा कावड़िया घायल हुए हैं.
हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया. घटना सोमवार रात 12:00 बजे की बताई जा रही है. सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं कुछ घायलो को महुआ अस्पताल ले जाया गया है.
कावड़ियों के जत्थे को बेकाबू ट्रक ने कुचला
जानकारी के अनुसार कावड़ियों का एक जस्ता महुआ के गाजीपुर से 23 जुलाई को कावड़ लेने के लिए पुष्कर गया था. जो सोमवार को वापस अपने गांव गाजीपुर आ रहा था. इसी दौरान वह मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित टिकरिया चौराहे के समीप सोमवार रात 12:00 बजे पहुंचा. तभी यहां अनियंत्रित होकर एक ट्रक रोड किनारे चल रहे हैं कांवडियों को कुचलता हुआ 300 मीटर आगे जाकर पेट्रोल पंप के यहां मिट्टी में जाकर पलट गया. कावड़ियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और उनका राहत बचाव किया.
सूचना मिलने पर मेहंदीपुर बालाजी थाना और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को एक-एक कर अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं घटना के तुरंत बाद डीएसपी संतराम मीणा भी मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद पलटे ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा करवाया और आवागमन सुचारू करवाया गया. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 21 पर आधी रात को करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम भी लगा रहा.
हादसे के बाद आई तेज धमाके की आवाज
जैसे ही हादसा हुआ तो तेज धमाके और चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण दौड़ पड़े. घटना के बाद चीख पुकार मची हुई थी. लोगों ने तुरंत रेस्क्यू चलाकर राहत बचाव कर कावड़ियों को निकाला और सूचना पुलिस को दी. मेहंदीपुर बालाजी के एसआई मुकेश गुर्जर ने बताया कि सिकराय अस्पताल में 17 कांवड़ियों को, मानपुर अस्पताल में 2 लोगों को भर्ती करवाया गया है. इनमें से 11 लोगों को गंभीर अवस्था में दौसा रेफर कर दिया गया है जबकि 8 लोगों को सिकराय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वहीं चार घायलों को दौसा अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया है.
हादसे में इन कावड़ियां हुए घायल
घायलों में अनिल योगी (26), अमित पुत्र किरोड़ी लाल (17), मनीष पुत्र लखन सैनी (18), गोपाल पुत्र भोला राम सैनी (40), विष्णु पुत्र किशोरी, राजू पुत्र बाबू लाल सैनी (35), रमेश, मुंशी पुत्र परमाराम सैनी (52) को सिकराय अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसी तरह रतन सैनी पुत्र सोहन सैनी (26), पिंटू सैनी पुत्र मोती सैनी (35), रामधन पुत्र भग्गू राम, हरकेश पुत्र गिल्याराम मीना (35), रिंकेश पुत्र महेश मीना (30), बंटी पुत्र शिव सिंह सैनी (22), लोकेश पुत्र रामधन सैनी (30), राकेश पुत्र रामचरण (24) वहीं एक गंभीर घायल की अभी पुलिस पहचान नहीं कर पाई है. जिन्हें डॉक्टरों ने रैफर कर दिया है. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)