Churu Road Accident: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया. हादसे में मरने वालों के नाम वासुदेव वैष्णव, अंकित कंमार प्रजापत, रविदास वैष्णव और संजय हैं.
![Churu Road Accident: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत Rajasthan News horrific road accident in Churu 4 killed in car and truck collision Churu Road Accident: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/93fa76be5b12b38d38a7445168206e18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ सदर थाना क्षेत्र में सालासर राजमार्ग पर रविवार सुबह किसी रासायनिक पदार्थ से भरे एक ट्रक और एक कार में टक्कर होने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. थानाधिकारी मनोज कुमार मूंड ने बताया कि सालासर राजमार्ग पर केमिकल से भरे ट्रक और कार में आमने-सामने की भिड़ंत में कार में सवार वासुदेव वैष्णव (23), अंकित कंमार प्रजापत (24), रविदास वैष्णव (30) और संजय (30) की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मूंड ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिये शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
झालवाड़ में कार-कंटेनर की टक्कर में 5 की मौत
इससे एक दिन पहले राजस्थान के झालवाड़ में एक कंटेनर ने एक कार और एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जिले के एनएच-52 पर शनिवार शाम को असनावर के पास हुआ. हादसे में कार चल का सिर ही कट गया. जानकारी के मुताबिक हादसा अकोदिया-तेलिया खेड़ी गांव के बीच एनएच-52 पर हुआ था.
अकलेरा की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर झालावाड़ की ओर से आ रही कार को सामने से टक्कर मार दी. वह कंटेनर कार को पीछे की तरफ से घसीटते हुए ले गया, कार के पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार युवक भी इस हादसे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में मरने वाले तीन छात्र थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)