उदयपुर: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग छोटे-छोट वीडियो बनाकर अलग-अलग बेवसाइट पर डाल रहे हैं. इसमें से कुछ ट्रेंड भी होने लगते हैं. इन दिनों इस प्लेटफॉर्म पर 'पतली कमरिया' नामक गाने की एक रील्स काफी ट्रेंड हो रही है.इसी ट्रेंडिंग गाने पर रील बनाना एक सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों को भारी पड़ गया है.रील का वीडियो वायरल हुआ तो सीएमएचओ ने एएनएम सहित पांच कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.यह तक कहां कि इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद, जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
कहां का है यह मामला
मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी क्षेत्र के निकुंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)का है . यहां से मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें ट्रेंडिंग रील के गाने पतली कमरिया मोरे...हाय-हाय पर एक युवती और चार युवक नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वायरल वीडियो चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के पास भी पहुंचा. उन्होंने देखा तो पता चला कि डांस करने वालों में निकुंभ सीएचसी की एक एएनएम और चार कर्मचारी है.
अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
इसके बाद सीएमएचओ रामकेश गुर्जर ने बीसीएमएचओ को हॉस्पिटल जाकर पूछताछ की कहा.पता चला कि यह वीडियो चार दिसंबर को बनाया गया था. इसके बाद हॉस्पिटल परिसर में इस तरह से वीडियो बनाने को लेकर सीएमएचओ ने पांचों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने मीडिया से कहा कि मंगलवार को वीडियो सामने आया है. हॉस्पिटल में इस तरह से नाच-गाने से विभाग छवि बिगड़ी है.पांचों कर्मचारियों पर बीसीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं.इसके साथ ही पांचों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें