Rajasthan News: दलित समाज की बेटियों के लिए जयपुर में बनेगा हॉस्टल, CM गहलोत ने किया एलान
सीएम गहलोत ने कहा कि रैगर समाज एक मेहनतकश समाज है. राज्य सरकार समाज के हितों की रक्षा करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है.
Rajasthan News: राजधानी जयपुर में दलित समाज की बेटियों के लिए गहलोत सरकार जल्द ही एक छात्रावास का निर्माण करवाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अखिल भारतीय रैगर महासभा की ओर से आयोजित सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में यह ऐलान किया. सरकार ने जयपुर में ही दलित बालकों के लिए छात्रावास और जैसलमेर जिले के रामदेवरा में समाज के लिए धर्मशाला का निर्माण करवाया था.
समानता व समरसता के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सीएम गहलोत ने कहा कि रैगर समाज एक मेहनतकश समाज है. राज्य सरकार समाज के हितों की रक्षा करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. राज्य सरकार सामाजिक असमानता मिटाने के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है. भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान के द्वारा देश में सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित किए हैं. समाज में समानता व समरसता सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
संवैधानिक मूल्यों पर आधारित सरकार की नीतियां
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार की संविधान में अटूट आस्था है. वर्तमान में देश में निर्मित वातावरण असंवैधानिक सोच को बढ़ावा देने वाला है. संविधान के नीति-निदेशक तत्वों के अनुसार सरकार को राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना चाहिए एवं सामाजिक असामनता का उन्मूलन करना चाहिए. राज्य सरकार संविधान प्रदत्त आरक्षण की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संविधान संशोधन के माध्यम से स्थानीय व ग्रामीण निकायों में एससी-एसटी का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया था. प्रदेश सरकार ने राजकीय सेवाओं में पदोन्नति में आरक्षण को बरकरार रखा है ताकि एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारी लाभान्वित हो सकें. इसके साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के माध्यम से दलित उद्यमियों को आर्थिक रूप से संबल देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है.
'लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि'
वहीं इस सम्मेलन में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एससी समाज सम्मान का अधिकारी है. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है. राज्य सरकार ने जनता के साथ किए 90 प्रतिशत चुनावी वादे पूरे किए हैं. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि रैगर समाज एक परिश्रमी समाज है. लोकतांत्रिक संस्थानों में उचित प्रतिनिधित्व समाज का हक है. बगरू विधायक गंगादेवी ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रैगर समाज की मांगों पर सकारात्मक रूख के साथ कार्य कर रही है. अखिल भारतीय रैगर महासभा अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: मिलावटखोरों की इस नंबर पर करें शिकायत, मिलेगा 51 हजार रुपये का इनाम, CM गहलोत का एलान