Udaipur News: पर्यटन शहर जहां भी हो वहां पर होटल और रिसोर्ट भी काफी संख्या में है. जोधपुर और उदयपुर शहर को उदाहरण के तौर पर देख सकते है . इन होटल से कई वेस्ट मटेरियल निकलता है जो हानिकारक होता है जो पर्यवारण को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में इसे कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर की तर्ज पर राजस्थान में भी एक अवॉर्ड शुरू किया गया है. यह अवॉर्ड होटल, रिसोर्ट, गेस्ट हाउस, होम स्टे आदि पर पर लागू होगा. इस अवॉर्ड में भाग लेने के लिए वह आवेदन भी कर पाएंगे. अब तक यह अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर ही मिलता आया है लेकिन अब राजस्थान में राज्य स्तर पर मिलेगा.
यह है अवॉर्ड
राजस्थान पर्यटन विभाग और आउटलुक ट्रेवलर की तरफ से राजस्थान में पहली बार आउटलुक रेस्पॉसिबल टूरिस्म स्टेट अवॉर्ड दिया जाएगा. यह अवॉर्ड उनके लिए होगा जो होटल, रिसोर्ट, गेस्ट हाउस आदि पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम कर रहे है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो दीर्घकालीन पर्यटन के लिए काम कर रहे हैं उनको फायदा मिलेगा और एक पहचान होगी. उदाहरण के तौर पर जो होटल रिसोर्ट और अन्य टूरिस्म इकाइयां प्लास्टिक की बोतल की जगह स्थानीय उत्पाद का उपयोग कर रहे है, बिजली खुद बना रहे हैं, वह पर्यवारण संरक्षण का काम कर रहे है.
26 अक्टूबर तक आवेदन
इस अवॉर्ड के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं और नवंबर अंतिम सप्ताह में अवॉर्ड की घोषणा होगा. आवेदन के लिए जो भी अपने इकाई में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया है उनको 3 मिनट से कम काम एक वीडियो बनाना होगा. फिर www.outlookindia.com पर पूरी डिटेल के साथ आवेदन करना होगा. इसमें 8 अलग-अलग श्रेणियां है जिसमें आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Udaipur News: इन दो झीलों का पानी नहाने के लायक भी नहीं, इसी को पीने के लिए मजबूर हो रहे लोग