Jaipur News: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत हर साल 6000 हजार रुपए 3 अलग-अलग किस्तों में सीधे किसान के खाते में पहुंचते हैं. केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ देशभर के पात्र किसानों को दिया जा रहा है. इस योजना के माध्यम से अब तक किसानों को 12 किश्त दी जा चुकी हैं. 17 अक्टूबर को योजना के तहत किसानों के खाते में 12वीं किस्त डाली गई है.
क्या आपको नहीं मिल रहा योजना का लाभ
हालांकि देश के कुछ किसान ऐसे भी है जिन्हें पात्रता के बावजूद अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है. यदि आप भी ऐसे किसानों में शामिल हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किश्त पाने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा. आइए जानते हैं कि आप कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ?
योजना का लाभ लेने के लिए तुरंत करें ये काम
योजना का लाभ पाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक करना होगा. साथ ही आपको चेक करना होगा कि आपने योजना को लेकर जो अकाउंट नंबर, आधार नंबर लिंक कराया है उसमें तो कोई गलती ही हैं. कई बार दस्तावेजों में गलतियों की वजह से किश्त के पैसे अटक जाते हैं. किश्त का लाभ लेने के लिए केवाईसी होना जरूरी है. यदि आपने अभी तक केवाईसी नहीं कराई है तो इसे तुरंत कराएं और यदि करा ली है तो यह चेक करें वह अपडेट हुई है कि नहीं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी ई मित्र पर जाना होगा और जल्द से जल्द अपनी बैंक अकाउंट डिटेल और केवाई से अपडेट करानी होगी ताकि आपको जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके.
यदि इसके बावजूद आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप सीथे ईमेल आईडी pmkisan ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर - 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011 23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद यदि आप इस योजना के योग्य पाये जाते हैं तो किश्त सीधे आपके खाते में पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: