Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में अच्छा मानसून मर्ज के साथ खुशियां भी लेकर आया है. बढ़ते वायरल की चपेट में बच्चों से लेकर बूढ़े तक आ रहे हैं. इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है. इसमें सर्दी, खांसी, उल्टी और डायरिया के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. इससे अस्पताल में कोरोना के बाद एक बार फिर बेड फुल हो गए हैं और ओपीडी की संख्या भी काफी बढ़ गई है.


उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल अस्पताल की बात करें तो एक महीने पहले तक यहां रोजाना 4000-4500 मरीजों की ओपीडी थी. अब यह बढ़कर 6000 हो गई है. डॉक्टर के इंतजार में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.


हॉस्पिटल में बेड भी हुए फुल


हम सभी ने देखा था कि कोरोना के समय अस्पताल में बेड खाली नहीं हो रहे थे. अब लगभग यही स्थिति वायरल के प्रकोप के कारण हुई है. उदयपुर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय में 3000 बिस्तर, सुपर स्पेशलिटी, चिल्ड्रन हॉस्पिटल, टीबी अस्पताल और रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज से जुड़े दो सैटेलाइट अस्पताल हैं. 700 आईसीयू में 2300 वॉर्ड हैं जो सभी भर गए हैं. जैसे ही कोई बेड खाली हो रहा है तो पहले से कतार में लगे मरीज को देना पड़ रहा है.


राहत यह कि सभी वायरल


रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज  के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डॉक्टर्स द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीज काफी कम है, यह सभी वायरल से पीड़ित है. कुछ दिन पहले उदयपुर में लगातार बारिश हो रही थी. अब जब अचानक मौसम पलटा और गर्मी हुई. इससे सर्दी, जुखाम के मरीज बढ़ गए है.


यह भी पढ़ेंः


Kota News: सांसद ओम बिरला के घर के सामने प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियों को रोका, विधायक समेत कई नेता हिरासत में


Lumpy Skin Disease: राजस्थान में फैलता जा रहा है लंपी वायरस, CM गहलोत ने लगाई केंद्र से मदद की गुहार