(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dungarpur News: शिक्षक के विवादित बयान पर मचा बवाल, आदिवासी महिलाओं ने किया प्रदर्शन
महिलाओं ने चेतावनी तक दे दी है कि अगर दर्ज मुकदमे पर एक तरफा कार्रवाई हुई तो चार राज्यों की महिलाओं का एक साथ प्रदर्शन होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आदिवासी दिवस पर सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा महिलाओं के लिए दिए बयान में राजनीति गहमागहमी बढ़ गई है. पहले शिक्षक के खिलाफ कांग्रेस महिला पदाधिकारी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. यही नहीं शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन अब क्षेत्र की दूसरे धड़े की आदिवासी महिलाएं शिक्षक के पक्ष में आ गई हैं.
महिलाओं ने चेतावनी तक दे दी है कि अगर दर्ज मुकदमे पर एक तरफा कार्रवाई हुई तो चार राज्यों की महिलाओं का एक साथ प्रदर्शन होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. बड़ी बात तो यह है कि आदिवासी महिलाओं ने यह तक कह दिया कि बीजेपी और कांग्रेस को डर है कि अगर आदिवासी महिलाएं जागरूक हो गई तो इन्हें वोट कौन देगा. इसी बीच सोमवार दिन भर सैकड़ों महिलाओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया. पहले प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी से संबंध उपजिला प्रमुख सुरता परमार, प्रधान कांता देवी सहित अन्य के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ औ अब भील प्रदेश महिला मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन हुआ.
प्रदर्शन करने आई महिलाओं ने यह कहा
आदिवासी महिलाओं ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी को डर बैठ गया है कि आदिवासी महिलाएं जागरूक हो गई तो वोट कौन देगा? इनके वोट का लालच समाज भुगत रहा है. कांग्रेस के प्रमुख लीडर के राजनीतिक षडयंत्र के तहत उप जिला प्रमुख सुरता परमार, डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड़, जिला परिषद सदस्य रेखा कलासुआ के नेतृत्व में डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला समूह को सही सूचना दिए बगैर गाड़ियों में भरकर लाए और राजनीतिक एजेंडे के तहत 16 सितंबर को ज्ञापन दिया.
'एक तरफ कार्रवाई हुई तो उग्र प्रदर्शन'
भील प्रदेश महिला मोर्चा की महिलाओं ने कहा कि शिक्षक भंवरलाल परमार के खिलाफ दर्ज प्रकरण में एक तरफा कार्रवाई होती है तो 29 सितंबर को चार राज्य से लोग पहुंच कर बड़ा आंदोलन करेंगे. इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी. बता दें कि शिक्षक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मंच से वह भाषण दे रहे थे. भाषण में उपवास करने वाली महिलाओं को नालायक कहा, 10-10 बच्चे जन्म देने सहित अन्य बातें कही थी.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: उदयपुर में जुटेंगी दो राज्यपाल समेत 6 राज्यों की 45 महिला विधायक, ये है कार्यक्रम