Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र की रंजीत नगर कॉलोनी में रहने वाले योगेश ने अपनी पत्नी के झगडे़ से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया और पुलिस चौकी जा पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित युवक का कहना है कि मेरी और मेरे भाई की शादी दो बहनों के साथ हुई थी. दोनों बहनों ने हमारा जीना मुश्किल कर रखा है . 


पीड़ित युवक की मां का कहना है कि मेरे दो बेटों की दो बहनों से शादी हुई थी. लेकिन उन दोनों बहनों के दो अन्य लड़कों से अवैध संबंध चल रहे हैं. जब उनको ऐसा नहीं करने के लिए रोकते है तो वे घर में झगड़ा करती हैं. आए दिन खुद झगड़ा करने के बाद पुलिस को बुला लेती हैं और मेरे बेटों को पुलिस में बंद करा देती है


परिवारवालों ने लगाए ये गंभीर आरोप


पीड़ित की मां रामवती ने बताया कि मेरे दो बेटे योगेश और लोकेश हैं. जिनकी शादी आगरा की रहने वाली बबिता और संगीता दो बहिनों  से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों बहु मेरे बेटों से झगड़ा करती रहती है. इसके अलावा उन दोनों बहुओं ने मेरे बेटों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दे रखी है. बीते दिन भी लोकेश और उसकी पत्नी में घरेलू बातों को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद लोकेश की पत्नी ने कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को बुला लिया और पुलिस लोकेश को पकड़ कर थाने ले गई .अब दोनों बहु मकान पर कब्जा करना चाहती हैं. दोनों बहु हमको रोजाना प्रताड़ित कर रही है. 


पति ने खाया जहरीला पदार्थ


उधर रोजाना के झगड़े से परेशान लोकेश का भाई योगेश जहरीला पदार्थ खाकर रेलवे चौकी पहुंच गया और पुलिस को बताया की मेने जहर खा लिया है . जिसके बाद योगेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां योगेश का इलाज जारी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश मान का कहना है की पत्नी से झगड़े से परेशान होकर एक व्यक्ति चौकी आया और कहा कि मैंने परेशान होकर चूहे मारने की दवा खा ली है. हम उसे उसके घर ले गए और परिजनों से बात की जहां वह बेहोश होने लगा . इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 


ये भी पढ़ें:-


UP By-Election 2022: सपा के लिए लिटमस टेस्ट है आजमगढ़ और रामपुर का उपचुनाव, BJP ने भी तैयार की खास रणनीति


Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले उलेमाओं ने की मुस्लिमों से शांति की अपील, हाई अलर्ट मोड पर पुलिस