Dowry Case: राजस्थान के ब्यावर में दहेज के लिए बीवी को प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. ससुराल वालों के तानों और पिटाई से परेशान पीड़िता ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी शौहर सहित 8 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.


कमरे में बंद कर नहीं देते खाना
ब्यावर के निकट केसरपुरा गांव निवासी 18 वर्षीय विवाहिता ने न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि उसका निकाह 21 जून 2018 को जवाजा के पास हतानखेड़ा गांव निवासी पेमा मेहरात के बेटे अजीत मेहरात के साथ सामाजिक रीतिरिवाज के अनुसार हुआ था. निकाह के वक्त माता-पिता, परिवार व रिश्तेदारों ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था. निकाह के कुछ समय बाद ही शौहर और ससुराल वाले कम दहेज मिलने  के नाम पर उनकी बेटी को प्रताणित करने लगे.


बिना दहेज के ससुराल आने पर दी जान से मारने की धमकी
उन्होंने कहा कि बेटी के ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपए और मोटरसाइकिल की डिमांड करते हुए गाली-गलौच व मारपीट करते थे और कई बार कमरे में बंद कर भूखी-प्यासी रखते थे. डिमांड पूरी नहीं करने पर उन्होंने धक्के देकर बेटी को जबरन घर से निकाल दिया और बिना दहेज ससुराल आने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. 


कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
पीड़िता के परिवाद पर सुनवाई के बाद एसीजेएम कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इस पर सदर थाना पुलिस ने गांव हतानखेड़ा जवाजा निवासी पति अजीत मेहरात, ससुर पेमा मेहरात, सास केली, जेठ महेंद्र, किशन, देवर नारायण, देवरानी और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: सीएम गहलोत बोले- 'प्रधानमंत्री को देश में शांति की अपील करनी चाहिए'


Watch: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में कूद गई महिला, RPF कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान, देखें Video