Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के लूणी क्षेत्र के रोहिचा गांव में एक पति अपनी पत्नी को अपने ससुराल से वापस लाने पहुंचा तो ससुराल वालो ने जमाई की ऐसी खातिरदारी की उसे लहूलुहान कर दिया. बताया जा रहा है कि  पत्नी को लाने के लिए पति अपने दोस्तों को लेकर गया था. इस दौरान  पत्नी के मायके पक्ष के लोगों से पहले उसकी तकरार हुई और फिर गांव वालों ने घेर कर युवकों को पीट दिया. वहीं मारपीट में लहूलुहान हुए दो युवकों को गांव के बड़े बुजुर्गों ने किसी तरह बचाया. बाद में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं  पुलिस का कहना है कि संबंधों में चल रही खींचतान के बाद हुई समझौता वार्ता के दौरान झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हो गई.

 

ये है मामला

पुलिस ने बताया कि रोहिचां गांव के हेमाराम सारण के एक बेटे व बेटी का रिश्ता आटा-साटा में जोधपुर के पास जाजीवाल कलां गांव में हुआ था. कुछ समय से दोनों परिवारों के बीच रिश्तों में तल्खी आ गई थी. इसके बाद से तनातनी चल रही थी. जाजीवाल कंला से कुछ लोग रिश्ते का छुटकारा करने के लिए बातचीत करने रोहिचा गांव आए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर तकरार हो गई और  बात मारपीट तक जा पहुंची.  बात इतनी बढ़ गई कि गांव के लोगों ने जाजीवाल से आए चार लोगों के साथ जमकर मारपीट की. उन्हें काफी चोटें आईं. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है. झगड़े की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे.  मामले की जांच की जा रही है. 

 

दोनों पक्षों के बीच अभी भी चल रही है बातचीत

ग्रामीणों का कहना है कि हेमाराम सारण अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजना चाहता. बुधवार को बेटी का पति अपने दोस्तों को साथ लेकर अपनी पत्नी को लेने पहुंच गया. वह जबरन अपनी पत्नी को साथ ले जाना चाहता था. पत्नी के परिजनों ने इसका विरोध किया. इसे लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक व उसके दोस्तों की जमकर धुनाई कर दी. दो युवकों को ज्यादा चोट आई और वे लहूलुहान हो गए. बाद में एक पूर्व सरपंच ने बीच बचाव कर युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाया. फिलहाल दोनों पक्ष के बीच में अभी भी वार्ता चल रही है. 

ये भी पढ़ें