Rajasthan Crime News: औलाद नहीं होने पर पत्नी को घर से निकाला, अब बिना तलाक दिए प्रेमिका से की दूसरी शादी, केस दर्ज
Rajasthan News: महिला ने कहा कि ससुराल वाले रोज उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते है और दहेज की मांग करते है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Beawar Crime News: राजस्थान के ब्यावर में पत्नी को तलाक दिए बिना ही पति के दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. पहली पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दो लाख रुपए दहेज की मांग करते और गाली-गलौज और मारपीट करते. शादी के बाद संतान नहीं होने पर पति ने बांझ कहकर घर से बाहर निकाल दिया और फिर बिना तलाक दिए अपनी प्रेमिका से शादी कर ली. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
तीन साल में बदल गया पति का रवैया
ब्यावर के निकट बिच्छूचौड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि उसका विवाह तीन साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार आदर्श नगर ब्यावर निवासी भोम सिंह के पुत्र नरेंद्र सिंह रावत के साथ हुआ था. विवाह के वक्त परिवार वालों ने जेवरात, उपहार व स्त्रीधन दिया था. इसके बावजूद शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दो लाख रुपए की डिमांड कर गाली-गलौच व मारपीट करते. ननद-ननदोई जब ससुराल आते तो वो भी दहेज के लिए ताने देते. शादी के 2-3 साल बाद भी संतान नहीं होने पर बांझ कहकर प्रताड़ित करने लगे. तंग आकर माता-पिता ने नरेंद्र सिंह को एक लाख रुपए दे दिए. इसके बावजूद उनके व्यवहार में बदलाव नहीं आया और उसने मुझे घर से निकाल दिया.
बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति नरेंद्र सिंह के एक लड़की से अवैध संबंध थे. दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली और अब एक ही घर में पति-पत्नी बनकर साथ हैं. पति ने तलाक के बिना ही दूसरी शादी की है जो कानूनन अपराध है.
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद पेश कर न्याय की गुहार की. सुनवाई के बाद न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए. इस पर जवाजा थाना पुलिस ने आरोपी पति आदर्श नगर ब्यावर निवासी नरेंद्र सिंह रावत, जेठ संपत सिंह रावत, जेठानी गीता, चेनपुरा मसूदा निवासी ननद मंजू व ननदोई मंगल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है. जांच अधिकारी एसएचओ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इस्तगासे (परिवाद) के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Nagaur News: SHO-कांस्टेबल के कथित समलैंगिक संबंध के खुलासे पर पुलिस का एक्शन, दोनों को किया सस्पेंड