Rajasthan Crime News: भरतपुर के गांव अजान में पति-पत्नी का रिश्ता शर्मसार हुआ है. प्रेम प्रसंग में आड़े आ रहे पति की पत्नी ने सुपारी देकर हत्या करवा दी. साजिश में पत्नी ने बेटे को भी शामिल कर लिया था. पुलिस ने आज पत्नी, प्रेमी समेत मृतक के बेटे को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. 15 फरवरी को अजान निवासी नाथूराम का शव खेत से बरामद हुआ था. मृतक की पत्नी परिजनों के साथ मिलकर शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रही थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल भिजवा दिया. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की.


पति पत्नी के प्रेम संबंध में बन रहा था रुकावट


पता लगा कि मृतक नाथूराम की दूसरी पत्नी रनिया का उसी गांव में रहने वाले बहन के देवर सुखबीर से अवैध संबंध है. रनिया और नाथूराम में अवैध संबंध के कारण झगड़े भी हुए थे. नाथूराम पत्नी रनिया और प्रेमी सुखवीर के बीच अवैध संबंध में अड़चन बन रहा था. मृतक नाथूराम की पहली पत्नी का बेटा दीपक शौक पूरा करने के लिए कर्ज ले रखा था. कर्ज चुकाने के लिए बेटे दीपक ने पिता नाथूराम को खेत बेचने की सलाह दी. नाथूराम खेत बेचने के लिए राजी नहीं हुआ.


बेटे की बात पिता मानने के लिए नहीं था राजी


बात नहीं मानने पर बेटा दीपक भी पिता से नाराज चल रहा था. पुलिस के अनुसार रनिया ने दीपक और प्रेमी सुखबीर के साथ मिलकर पति नाथूराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पत्नी चाहती थी कि नाथूराम की मौत के बाद अवैध संबंध सुखबीर से जारी रहेंगे. नाथूराम की पहली पत्नी का बेटा दीपक चाहता था कि पिता की मौत के बाद जमीन बेचकर कर्ज चुकता कर लेगा. रनिया ने प्रेमी सुखबीर को 2 लाख की सुपारी देकर पति नाथूराम की हत्या करवा दी.


हत्या के बाद शव को आग लगाने की थी तैयारी


सुखबीर बहला-फुसलाकर नाथूराम को खेतों की तरफ ले गया और गला घोंट कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को नहर किनारे फेंक दिया. पति को ठिकाने लगाने की सूचना प्रेमी सुखबीर ने दीपक को दी. दीपक ने जानकारी रनिया को दी. सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने शव का दाह संस्कार करने की कोशिश की. किसी व्यक्ति ने खेत में शव मिलने सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.


पत्नी, बेटा और प्रेमी को पुलिस ने किया अरेस्ट


जांच के बाद आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उद्योग नगर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह भाटी ने बताया है कि 15 फरवरी को अजान गांव के नाथूरामका शव खेत में पड़ा मिला था. मृतक के गले पर नील का निशान था. शव का पोस्टमार्टम कराकर तफ्तीश की गई. मृतक का बेटा और दूसरी पत्नी ने साजिश रचकर हत्या करवा दी थी. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


Rajasthan: 'राजस्थान पुलिस ने किया जघन्य अपराध, दर्ज हो केस', BJP सांसद रंजीता कोली ने NCW को लिखा पत्र